Agra Weather: गलन भरी सर्दी में सुहानी लगी गुनगुनी धूप, बदला स्‍कूल का समय Agra News

सामान्य से पांच डिग्री नीचे पहुंचा तापमान। रात को चली शीतलहर 10.4 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:01 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:01 AM (IST)
Agra Weather: गलन भरी सर्दी में सुहानी लगी गुनगुनी धूप, बदला स्‍कूल का समय Agra News
Agra Weather: गलन भरी सर्दी में सुहानी लगी गुनगुनी धूप, बदला स्‍कूल का समय Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। सुबह कुछ देर के लिए कोहरा छाने के बाद रविवार को गलन भरी सर्दी पड़ी। धूप निकलने पर भी लोग सर्दी में ठिठुरते रहे। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे पहुंच गया।शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने सुबह स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों को राहत दी है। एडीएम डॉ प्रभाकांत अवस्‍थी के अनुसार अब से नर्सरी से कक्षा तक के सभी स्‍कूल सुबह साढ़े आठ या उसके बाद ही लगेंगे। 

रात को सर्द हवा तेज हो गई। सुबह कोहरे के साथ हुई, आठ बजे के बाद धूप निकल आई। मगर, तेज सर्द हवा चलने लगी। दोपहर 12 बजे के बाद धूप तेज होती गई, अधिकतम आद्र्रता 95 फीसद पहुंचने से गलन भरी सर्दी पड़ी। धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नहीं मिली। दोपहर तीन बजे के बाद सर्द हवा तेज हो गई और धूप में भी लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। शाम को शीत लहर चलने लगी। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री रहा।

आठ डिग्री तक पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को सुबह कुछ देर के लिए कोहरा छा सकता है। दिन भर सर्द हवा चलेगी, इससे तापमान में गिरावट आएगी। 18 दिसंबर तक सुबह कोहरा छाने की आशंका है, इससे तापमान आठ डिग्री तक पहुंच सकता है। 19 दिसंबर से बादल छट जाएंगे, तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। इससे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी