Donald Trump India Visit: ताज पर गोल्‍फ कार्ट में बैठ CM Yogi बने ट्रंप, तैयारियों पर नहीं हुए संतुष्‍ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिहर्सल बतौर खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल का किया निरीक्षण। ताजमहल के पास बदबू आने पर जताई नाराजगी। सफाई को लेकर दिए खास निर्देश। धूल नहीं उड़नी चाहिए।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:45 AM (IST)
Donald Trump India Visit: ताज पर गोल्‍फ कार्ट में बैठ CM Yogi बने ट्रंप, तैयारियों पर नहीं हुए संतुष्‍ट
Donald Trump India Visit: ताज पर गोल्‍फ कार्ट में बैठ CM Yogi बने ट्रंप, तैयारियों पर नहीं हुए संतुष्‍ट

आगरा, जागरण संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आगरा आ सकते हैं। युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं लेकिन इनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतुष्ट नहीं हैं। संबंधित रूट पर बेहतरीन इंतजाम नहीं हैं। कई जगहों पर पर्याप्त रोशनी नहीं है, जबकि ताजमहल के पास बदबू से सीएम खफा हुए। छह दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम 4.15 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से निरीक्षण शुरू किया। फिर वहां से कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे। समारोह के बाद सीएम ने संबंधित रूट का गहन निरीक्षण किया। माल रोड, फतेहाबाद रोड होते हुए होटल अमर विलास पहुंचे। जहां गोल्फ कार्ट में सवार हुए ताज पूर्वी गेट पहुंचे। सीएम ने ताज का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा संबंधी सवाल भी पूछे। सीएम ताज के रॉयल गेट तक गए। फिर सर्किट हाउस में बैठक की जिसमें अमेरिका की एडवांस टीम भी मौजूद रही।

अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिले इंतजाम

सीएम एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक जिस तरीके के इंतजाम की अपेक्षा कर रहे थे। वह नहीं हुए। उन्होंने कहा कि तीन से चार दिनों के भीतर कमियों को दूर कर लिया जाए। जिन स्थलों पर मिट्टी उड़ रही है। वहां पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाए। पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, मेयर नवीन जैन, एडीजी अजय आनंद, मंडलायुक्त अनिल कुमार, डीएम प्रभु एन. सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

150 कलाकार प्रस्तुत करेंगे मयूर डांस

खेरिया एयरपोर्ट पर करीब 150 कलाकार रहेंगे। यह मयूर डांस प्रस्तुत करेंगे। एयरपोर्ट के रास्ते पर भी कलाकार खड़े किए जा सकते हैं।

तैयार होगा अभेद्य सुरक्षा घेरा

सीएम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा अभेद्य होगा। प्रदेश सरकार से जो भी मदद चाहिए। वह स्थानीय पुलिस-प्रशासन को मिलेगी लेकिन किसी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री करेंगे मेजबानी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 24 फरवरी की शाम करीब 4.15 बजे आगरा आएंगे। साथ में उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी। अतिथियों के स्‍वागत के लिए खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आगरा में रहेंगे। ट्रंप यहां करीब 6.45 बजे तक रहेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बरेली से आएगा बम निरोधक दस्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया के 24 फरवरी को ताजनगरी आगरा आने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रंप की सुरक्षा के मद्देनजर शासन ने बरेली पुलिस व पीएसी के बम निरोधक दस्ते को आगरा ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया गया है। दोनों टीमों में आधा-आधा दर्जन पुलिसकर्मी शमिल हैं। 

chat bot
आपका साथी