Circle Rate in Agra: कोरोना ने लगाया ब्रेक, फिलहाल इस साल नहीं बढ़ेगा सर्किल रेट

Circle Rate in Agra कोविड-19 के चलते डीएम ने सर्किट रेट में बढ़ोतरी से किया इन्कार। पूर्व में तैयार हुए प्रस्ताव पर लगा विराम। जिले में वर्ष 2018 में सर्किल रेट में बढ़ोतरी हुई थी। यह दस से 25 फीसद के आसपास थी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:22 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:22 AM (IST)
Circle Rate in Agra: कोरोना ने लगाया ब्रेक, फिलहाल इस साल नहीं बढ़ेगा सर्किल रेट
कोविड-19 के चलते डीएम ने सर्किट रेट में बढ़ोतरी से किया इन्कार।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोविड-19 के चलते इस साल सर्किट रेट में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। पूर्व में जो प्रस्ताव तैयार हुआ था, उस पर विराम लग गया है। जिले में वर्ष 2018 में सर्किल रेट में बढ़ोतरी हुई थी। यह दस से 25 फीसद के आसपास थी। इस साल जनवरी में सर्किल रेट में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव तैयार हुआ था। सभी उप निबंधकों ने नई सूची भी तैयार कर ली। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि इस साल सर्किल रेट में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसके दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं। 

पहली बार शामिल हुए थे एडीए और आवास विकास 

सर्किल रेट में बढ़ोतरी को लेकर तैयार हुए प्रस्ताव में पहली बार आवास विकास परिषद, एडीए, जिला पंचायत, नगर निगम सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया था। 

संजय प्लेस में एक लाख रुपये का है सर्किल रेट 

जिले में सबसे अधिक सर्किल रेट संजय प्लेस का एक लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर है। 

ये है वर्तमान सर्किल रेट 

- नेशनल हाईवे के किनारे सिकंदरा तिराहा, 65 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर 

- नेशनल हाईवे के किनारे गुरु का ताल तिराहा, 60 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर 

- आइएसबीटी, 45 हजार रुपये 

- शास्त्रीनगर, 38 हजार रुपये 

- आरबीएस कॉलेज, 67 हजार रुपये 

- आगरा कॉलेज व राजा की मंडी चौराहा, 73 हजार रुपये 

- सदर बाजार, 70 हजार रुपये 

- सुल्तानपुरा रोड, 40 हजार रुपये 

- आगरा कैंट स्टेशन के आसपास, 59 हजार रुपये 

- कमलानगर मुख्य रोड, 75 हजार रुपये 

- बसई रोड, 45 हजार रुपये 

- कालिंदी विहार, 35 हजार रुपये 

- फाउंड्रीनगर, 39 हजार रुपये 

- रामबाग, 40 हजार रुपये 

chat bot
आपका साथी