बच्चों का बीएमआइ हुआ 25 से ऊपर

कोरोना काल में मोटे हुए बचे अभिभावक हो रहे परेशान मोटापे से बचों में बढ़े रोग चिकित्सकों के पास पहुंच रहे फोन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:59 PM (IST)
बच्चों का बीएमआइ हुआ 25 से ऊपर
बच्चों का बीएमआइ हुआ 25 से ऊपर

आगरा, जागरण संवाददाता । पिछले डेढ़ साल से आनलाइन क्लास ले रहे बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो उनके शिक्षक उन्हें देखकर हैरान रह गए। ज्यादातर बच्चों का वजन बढ़ा हुआ था। कोरोना काल में घर में रहे बच्चों की शारीरिक गतिविधियां बंद हुईं तो वजन बढ़ गया। कपड़े टाइट हो गए। यही नहीं, निर्धारित बीएमआइ मानक 25 से ज्यादा हो रहा है। बढ़ते मोटापे के कारण बच्चों को कई तरह के रोग भी घेर रहे हैं। चिकित्सकों के पास हर रोज 10 से 15 फोन अभिभावकों के पहुंच रहे हैं। क्यों हो गए मोटे

बच्चे घरों में बंद रहे। न तो पार्क में खेलने गए और न ही दोस्तों के साथ मस्ती की। पूरे दिन वीडियो गेम, मोबाइल और टीवी देखने के दौरान खाने की आदत ने बच्चों का वजन बढ़ा दिया। मांओं ने कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा खिलाया। बीएमआइ का रखें ध्यान

हाइट से वजन का संबंध होता है। बच्चों का बाडी मास इंडेक्स (बीएमआइ) चार्ट देखकर तय किया जाता है। यह 25 से कम होना चाहिए। 30 से ऊपर मोटापे की श्रेणी में आता है और यदि 25 से 30 के बीच हो तो ओवरवेट कहलाता है। बीएमआइ मापने के लिए लंबाई का भाग वजन से में दिया जाता है। मोटापे से बच्चों में बढ़ रहे यह रोग

बाल रोग विशेषज्ञ डा. अरूण जैन बताते हैं कि बच्चों में मोटापे के कारण बीपी, शुगर, अस्थमा, हृदय जैसे गंभीर रोग बढ़ रहे हैं। एक दिन में 10 से 15 ऐसे फोन आते हैं, जिसमें अभिभावक अपने बच्चों के मोटापे को लेकर परेशान हैं और सलाह मांगते हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एके गुप्ता ने बताया कि पिछले छह महीने में 50 से ज्यादा ऐसे अभिभावक आए हैं, जिनके बच्चों के घुटनों में दर्द की शिकायत थी। इन बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। वजन ज्यादा होने से हड्डियों पर असर हो रहा है। डाइट बदलने की दे रहे सलाह

चिकित्सक अभिभावकों को बच्चों की डाइट बदलने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि कोरोना काल में मांओं ने घर पर ही बच्चों को पिज्जा, पास्ता, चाउमिन आदि बनाकर खिलाई। डाइटीशियन शिल्पा अग्रवाल बताती हैं कि अब माएं उनसे बच्चों के लिए डाइट चार्ट बनाने के टिप्स मांग रही हैं। शिल्पा कहती हैं कि बच्चों को घर पर स्प्राउट चाट, उत्पम, सूजी व दही से बने अन्य पकवान, स्टीम्ड फूड आदि खिलाएं। धीरे-धीरे कराएं शारीरिक गतिविधि

सेंट कानरेड्स इंटर कालेज में खेलकूद शिक्षक हरेंद्र शर्मा कहते हैं कि कोरोना काल के बाद बच्चे मोटे हो गए हैं। हम भी अब बच्चों को धीरे-धीरे शारीरिक गतिविधियों से फिट करेंगे। अभिभावकों को सलाह दे रहे हैं कि बच्चों से साइकिल चलवाएं, रस्सी कुदवाएं, सुबह व रात में टहलने की आदत डालें।

chat bot
आपका साथी