सूबे की राजधानी में छा गए ताजनगरी के बच्‍चे, लाखों की कैलकुलेशन चुटकियों में हल Agra News

ब्रेनोब्रेन के रीजनल फेस्‍ट में आगरा के बच्चोंं का रहा जलवा। दिमाग के खेल में आगरा के बच्चे बने चैम्पियन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:46 PM (IST)
सूबे की राजधानी में छा गए ताजनगरी के बच्‍चे, लाखों की कैलकुलेशन चुटकियों में हल Agra News
सूबे की राजधानी में छा गए ताजनगरी के बच्‍चे, लाखों की कैलकुलेशन चुटकियों में हल Agra News

आगरा, जागरण संवादददाता। सूबे की राजधानी में हुए दिमागी महामुकाबले में ताजनगरी के बच्‍चों ने बाजी मारी है। लाखोंं की कैलकुलेशन बच्चो ने फटाफट हल कर दी। लखनऊ में हुई ब्रेनोब्रेन 110 वी रीजनल फेस्ट-2019 में आगरा के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया। ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी की ओर से लखनऊ में आयोजित इस फेस्ट में शहर में स्थित अलग-अलग सेंटर के लगभग 270 बच्चों ने भाग लिया था। देशभर से इसमें करीब 4200 बच्चे शामिल हुए।

आगरा लौटने पर बुधवार को विजय नगर स्थित विजय क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रेनोब्रेन रीजनल फेस्ट 2019 प्रतियोगिता में तीन मिनट में 70 प्रश्नो के सबसे तेज सवाल हल करने पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चोंं को चैम्पियन ट्रॉफी मिली। आगरा के 31 बच्चोंं ने चैम्पियन ट्रॉफी, 74 गोल्ड मैडल व 92 सिल्वर मैडल जीते हैंं। 

आगरा कोर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने बताया कि सर्वाधिक चैम्पियन विजय नगर सेंटर से रहे, जिसमें अरिहान तौमर, अरना तौमर, ओजस मित्तल, अंशुमन जैन, प्रिशा अग्रवाल, अनिका अग्रवाल, विवान कश्यप, पर्व गोयल, अदन्य गुप्ता, आलिया अग्रवाल, दिव्यान गुप्ता, परनिका गुप्ता, देवांश अग्रवाल, संचित माहेश्वरी, अग्रिमा दिवाकर, कनिस्चय अग्रवाल, अध्विक कौशिक, अवनी, आयुष गोयल तथा विख्यात खत्री के नाम चैम्पियन ट्रॉफी रही | वही, सूर्यनगर सेंटर से काव्यांश भारद्वाज, केशव धूमस, पलक डंग, प्रद्युम गोस्वामी, विभव नगर सेंटर से नविका गर्ग, नमन सचदेवा, आर्यन कुमार, मउ रोड सेंटर से ओहम बंसल, शाहगंज सेंटर से लविश महाजन, सिकंदरा सेंटर से प्रांश गुप्ता एवं कमला नगर सेंटर से कुशाग्र गर्ग भी चैम्पियन बने। 

चयनिका अग्रवाल ने बताया कि ब्रेनोब्रेन वर्ष 2003 से यह प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है और बच्चोंं में आत्मविश्वास, स्मरण शक्ति और एकाग्रता में वृद्धि करना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कविता अग्रवाल, दीपाली खेत्रपाल, चयनिका अग्रवाल, मीनू कोहली, मेघना अरोरा, खुशबू अग्रवाल, दिव्यानी अग्रवाल, पूजा बंसल, शिवया जैन तथा आलोक चंद्रा आदि मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी