सराय जयराम में बुखार से किशोर की मौत, 120 बीमार

बरहन के गांव में पिछले 10 दिन से बिगड़ते जा रहे हालात लोग झोलाछापों पर इलाज कराने को मजबूर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:10 AM (IST)
सराय जयराम में बुखार से किशोर की मौत, 120 बीमार
सराय जयराम में बुखार से किशोर की मौत, 120 बीमार

जागरण टीम, आगरा। बरहन के गांव सराय जयराम में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। 10 दिन से गांव में बुखार फैला हुआ है। 120 लोग इसकी चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में एक-दो दिन शिविर लगाकर लौट गई लेकिन मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। मंगलवार को यहां बुखार से पीड़ित 13 वर्षीय दीपक पुत्र धर्मवीर की मौत हो गई। उसे सोमवार को तेज बुखार आया था। स्वजन मंगलवार सुबह अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में दीपक ने दम तोड़ दिया। स्वजन डेंगू से मौत बता रहे हैं जबकि सीएचसी अधीक्षक डा. राजवीर सिंह ने बुखार से मौत का दावा किया है। उनके मुताबिक स्वास्थ्य टीम लगातार निगरानी कर रही है। गांव में जाकर दवाएं बांटी जा रही हैं। सोमवार को 95 लोगों की जांच कर उन्हें दवा दी गई। मंगलवार को भी स्वास्थ्य टीम गांव में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।

बरहन के सराय जयराम, नगला अड़ू समेत अन्य कई गांवों में बुखार फैला हुआ है। घर-घर में चारपाइयां बिछी हुई हैं। कई घरों में तो सभी सदस्य बीमार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कमजोरी इतनी है कि उठा भी नहीं जाता। दवा लेने के बाद बुखार उतर जाता है एक-दो दिन बाद फिर तेज बुखार आ जाता है। सरकारी उपचार के अभाव में झोलाछाप के यहां इलाज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। तालाब में भर रहा गंदा पानी

सराय जयराम गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी पास ही तालाब में भर रहा है। इससे वहां गंदगी पनप रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सफाई कई वर्ष से नहीं हुई। बारिश के दिनों में तालाब ओवरफ्लो हो जाता है और गांव की गलियों में ही पानी भरने लगता है। उन्होंने कहा कि इसी कारण गांव में बीमारी फैल रही है। नगला अडू में 80 लोग बीमार

बरहन के गांव नगला अडू में भी बीमारी फैल रही है। 80 लोग बीमार हैं। गांव के महेंद्र के स्वजन ने बताया कि छह दिन पहले डेंगू हुआ था। झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं। निशंक पांच दिन से बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य टीम गांव में पहुंची लेकिन उनके पास जांच किट उपलब्ध नहीं थी।

chat bot
आपका साथी