Bheemnagri: भीमनगरी के उद्घाटन को आगरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भीमनगरी समारोह समिति ने मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित। चक्कीपाट में 15 से 17 अप्रैल तक होगा आयोजन। आगरा किला के सामने बनाया जा रहा है मंच। 14 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा। राष्ट्रपति को आमंत्रित करने पर किया गया था पहले विचार।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 02:39 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 02:39 PM (IST)
Bheemnagri: भीमनगरी के उद्घाटन को आगरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आगरा किला के सामने बनाया जा रहा है भीमनगरी का मंच।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सजने वाली भीमनगरी में अब केवल एक सप्ताह ही बचा है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। भीमनगरी के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आ सकते हैं। भीमनगरी समारोह समिति ने उन्हें आमंत्रित किया है।

डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल की शाम आगरा में शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 से 17 अप्रैल तक बिजलीघर स्थित चक्कीपाट में भीमनगरी का आयोजन होगा। इसके लिए आगरा किला के सामने रामलीला मैदान में मंच बनाया जा रहा है। इस वर्ष भीमनगरी का रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। भीमनगरी समारोह समिति ने आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को आमंत्रित करने पर विचार किया था, लेकिन उनकी बाइपास सर्जरी हुई है, जिससे उनका आना संभव नहीं है। सोमवार को राज्य मंत्री व भीमनगरी समारोह समिति के अध्यक्ष डा. जीएस धर्मेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्हें 15 अप्रैल को भीमनगरी के उद्घाटन समारोह में आने का आमंत्रण दिया था। डा. आंबेडकर जयंती एवं भीमनगरी समारोह केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भरत सिंह पिप्पल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए राज्य मंत्री डा. जीएस धर्मेश को निरंतर संपर्क में रहने को कहा है। 15 अप्रैल को स्वामी प्रसाद मौर्य और 16 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आएंगे। प्रतिनिधिमंडल में अशोक पिप्पल, दिनेश भारत शामिल थे।

chat bot
आपका साथी