समय से पूरे करें काम, औचक निरीक्षण कर होगी समीक्षा

सीडीओ ने फतेहपुर सीकरी के विकास खंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ की बैठक ग्राम सचिवों को अलग-अलग बुलाकर ली विकास कार्यो से संबंधित जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:00 AM (IST)
समय से पूरे करें काम, औचक निरीक्षण कर होगी समीक्षा
समय से पूरे करें काम, औचक निरीक्षण कर होगी समीक्षा

जागरण टीम, आगरा। सीडीओ ए. मणिकंडन ने कहा कि अधूरे पड़े सभी विकास कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लें। तय समय के बाद औचक निरीक्षण कर समीक्षा की जाएगी। यदि लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वे शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे फतेहपुर सीकरी के विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ग्राम सचिवों को अलग-अलग बुलाकर प्रधानमंत्री आवासीय योजना, मनरेगा कार्यो, तालाबों समेत अन्य विकास कार्यो की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नजर रखी जाए। न्याय पंचायत स्तर पर सबसे बड़े गांव में गोशाला का निर्माण, परिषदीय विद्यालयों में 14 बिंदुओं के तहत कार्य करने, ओपन जिम व खेलकूद मैदान तैयार करने परिषदीय विद्यालय में एक स्मार्ट क्लास बनाए जाने व पंचायत घरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की हर घर नल योजना के तहत हर घर को मीठा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार, एडीओ पंचायत नरेश सिघल, ग्राम सचिव धर्मेंद्र सिंह, दीपक सोलंकी, लोकेश परिहार, तेजपाल सोलंकी, राहुल रावत, हरेंद्र पाल सिंह, वेदप्रकाश सिंह मौजूद रहे। सहाई में ग्राम प्रधान से मारपीट

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के सहाई गांव के प्रधान दुलीचंद ने गांव के ही लोगों पर मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगाया है। सीओ अछनेरा महेश कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यो में अड़ंगा डाला जा रहा है। शुक्रवार शाम को इसी बात पर गांव के लोगों ने उनसे कहासुनी की। विरोध पर एकराय होकर हमला बोल दिया। नशे में धुत लोगों ने मां से बदसलूकी की। दुलीचंद से भी मारपीट की गई। सीओ ने एसआइ कुकथला को जांच के निर्देश दिए हैं। बारिश में गिरी दीवार और टिनशेड, मुआवजे की मांग

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के गांव शेखपुरा में बीते बुधवार को आई तेज बारिश और हवा के दौरान मजदूर की दीवार और टिनशेड ध्वस्त हो गई। पीड़ित विनोद कुमार ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुआवजे की मांग की। बताया कि उसका परिवार खुले में रहने को मजबूर है। लेखपाल ने भी अब तक मौका मुआयना नहीं किया है। भाजपा नगर मंडल मंत्री भोला त्यागी ने पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी