ठगी के काल सेंटर का पर्दाफाश, तीन युवतियां भेजी जेल

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लोन दिलाने और नौकरी के नाम पर करते थे ठगी अलीगढ़ निवासी सरगना फरार काल सेंटर में रहती थीं सिर्फ युवतियां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:00 PM (IST)
ठगी के काल सेंटर का पर्दाफाश, तीन युवतियां भेजी जेल
ठगी के काल सेंटर का पर्दाफाश, तीन युवतियां भेजी जेल

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सस्ती दर पर आवास ऋण और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले काल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापा मारकर गिरोह से जुड़ीं तीन युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अलीगढ़ निवासी सरगना अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि साइबर क्राइम सेल को यह शिकायत मिल रही थी कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सस्ती ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इसके लिए आनलाइन मोबाइल नंबर के विज्ञापन दिए गए हैं। जिन पर संपर्क करने पर बताया जाता है कि लोन कैसे मिलेगा। लोन स्वीकृत कराने के एवज में 50 से 60 हजार रुपये की ठगी की जाती है। साइबर सेल ने इस गिरोह के बारे में छानबीन शुरू की। छानबीन में पता चला कि अलीगढ़ निवासी विजय भाटी गिरोह का सरगना है। उसने कई जिलों में आफिस खोल रखे हैं। युवतियों को वहां नौकरी पर रखता है। वे लोगों को फोन करती हैं। फोन उन लोगों को किया जाता है, जिन्होंने पूर्व में लोन के लिए कहीं न कहीं आवेदन किया था। किसी कारण से उनका लोन स्वीकृत नहीं हुआ। गिरोह के सरगना को यह डाटा मिल जाता है। वह काल सेंटर में काम करने वाली युवतियों को ऐसे लोगों के नाम और नंबर मुहैया कराता है। युवतियां उन्हें ठगी का शिकार बनाती हैं।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आरोपित जस्ट डायल पर फर्जी आइडी और दस्तावेज लगाकर विज्ञापन देते हैं। जस्ट डायल में तुषार नाम का कर्मचारी है, जो फर्जी विज्ञापन आनलाइन करने में गिरोह की मदद करता था। पूछताछ में उसका नाम सामने आया है। गिरोह के अन्य सदस्यों के रूप में अनुज, मुकेश, लव कुमार, आनंद, नितिन आदि के नाम भी सामने आए हैं। सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। आरोपित युवतियों के पास से सात मोबाइल, सात सिमकार्ड और सात रजिस्टर बरामद हुए हैं।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

लोहामंडी के नौबस्ता निवासी सोनिया, ताजगंज के गुम्मट निवासी सिमरन व नूतन को पकड़ा गया था। पुलिस के अनुसार सोनिया कुशवाह काल सेंटर की युवतियों की सरगना है। वह सीधे अलीगढ़ के विजय भाटी से जुड़ी हुई है। काल सेंटर में उसके निर्देशन में ही काम होता था।

chat bot
आपका साथी