कोरोना संक्रमितों की मदद को सौंपा दो लाख रुपये का चेक

बटेश्वर मंदिर के ट्रस्ट और पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने सीएचसी प्रभारी को दिया कहा-जरूरतमंदों को अस्पताल में मिलें सुविधाएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:00 AM (IST)
कोरोना संक्रमितों की मदद को सौंपा दो लाख रुपये का चेक
कोरोना संक्रमितों की मदद को सौंपा दो लाख रुपये का चेक

जागरण टीम, आगरा। बटेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने सोमवार को बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच अधीक्षक डा. जितेंद्र वर्मा को दो लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में संक्रमितों के इलाज के लिए उक्त राशि से दवा, आक्सीजन व अन्य जरूरी सामान की खरीद कर जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह सहायता बटेश्वर मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से की जा रही है। इस कमेटी के सचिव एसडीएम बाह अब्दुल बासित हैं। उनके साथ कमेटी के ध्रुव शर्मा, संतोष गहलौत, सोनू प्रधान, मोनू भदौरिया, सुशील भदौरिया, हिम्मत सिंह चौहान मौजूद रहे। जल्द बनाई जाए खेरागढ़ के प्रवासियों की सूची

जागरण टीम, आगरा। खेरागढ़ की नवागत एसडीएम संगीता राघव ने सोमवार को तहसील परिसर में लेखपालों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बाहर रह रहे प्रवासियों की सूची तैयार की जाए। शाम तक सूची उन्हें मिल जानी चाहिए। बैठक में एसडीएम ने क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की। कहा कि टीकाकरण अभियान जागरूकता के रूप में चलाया जाए। इसमें ग्राम पंचायतों के प्रधानों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी व सचिवों की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर बारदाने की कमी नहीं होनी चाहिए। हर किसान का गेहूं खरीदा जाए। उन्हें टरकाया तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में तहसीलदार सर्वेश कुमार भी मौजूद रहे। फतेहाबाद के अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई एक्सरे मशीन एक माह से बंद है। इससे मरीजों को लौटना पड़ रहा है। कोरोना काल के समय जब फेफड़ों में संक्रमण के कारण लोग एक्सरे के परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सरकारी अस्पताल में मशीन खराब होने से उनकी समस्या बढ़ गई है। अब उन्हें निजी पैथोलाजी लैब से एक्सरे कराने पड़ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. एके सिंह ने बताया कि एक्सरे मशीन की रिपोर्ट पहले पुणे से आती थी। जिस कंपनी पर इसका ठेका था, उसने भुगतान नहीं होने के कारण रिपोर्ट भेजनी बंद कर दी। इस कारण एक्सरे नहीं हो पा रहे। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी