सीडीओ ने बाजिदपुर और पलिया में देखी सफाई व्यवस्था

सरकारी विद्यालय में आयोजित टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराने के दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:10 AM (IST)
सीडीओ ने बाजिदपुर और पलिया में देखी सफाई व्यवस्था
सीडीओ ने बाजिदपुर और पलिया में देखी सफाई व्यवस्था

जागरण टीम, आगरा। सीडीओ ए. मणिकंडन ने रविवार को फतेहाबाद के बाजिदपुर और पलिया गांव का दौरा किया। सफाई व्यवस्था का हाल देखा और टीकाकरण की जानकारी ली। पहले वे बाजिदपुर पहुंचे। यहां सरकारी विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षक डा. एके सिंह को निर्देश दिए कि कोरोनारोधी टीका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगाया जाए। गांव के निरीक्षण में गंदगी दिखने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी मंगल यादव को पानी की निकासी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। इसके बाद सीडीओ पलिया गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। गांव की सफाई व्यवस्था भी देखी। उन्होंने अधिकारियों को सफाई रखने के निर्देश दिए। जैतपुर सीएचसी पर चिकित्सक नदारद, मरीज परेशान

जागरण टीम, आगरा। डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार का प्रकोप जारी है। क्षेत्र में कई मौतें भी हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नींद अभी तक नहीं टूटी है। सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

बटेश्वर के कलींजर गाव निवासी मुन्नालाल की बेटी को डेंगू हो गया है। जिसका इलाज कई दिनों से बाह सीएचसी पर चल रहा है। मुन्नालाल का आरोप है कि रविवार शाम को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट नदारत रहे। बेटी को शाम को इंजेक्शन लगना था, लेकिन चिकित्सक न होने की वजह से नहीं लग सका। ऐसे में उन्हें मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा। वैक्सीन की दूसरी डोज को लगाने पड़ रहे चक्कर

जागरण टीम, आगरा। चित्राहाट के शाहपुर ब्राह्माण गाव निवासी शिवशकर का कहना है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए उन्हें चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि 11 अगस्त को उनके व उनकी पत्‍‌नी कालिंद्री को वैक्सीन का पहला टीका लगा। दूसरा टीका 26 अक्टूबर तक लगना है। जब वे सीएचसी जैतपुर पहुंचे और अपना कार्ड दिखाया तो कहा गया कि आपका रजिस्ट्रेशन आनलाइन नहीं हुआ है। इस कारण वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी