Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय की तीसरी आंख बनेंगे केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे

Ambedkar University Agra आंबेडबर विवि ने मुख्य परीक्षा से पहले कालेजों से मांगी गई सीसीटीवी कैमरों की जानकारी नकल रोकने के लिए हो रही कवायद। पिछले साल कई केंद्रों पर इसी सिस्टम की मदद से नकल पकड़ी गई थी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:44 PM (IST)
Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय की तीसरी आंख बनेंगे केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे
परीक्षाओं से पहले हर कमी को दूर किया जाएगा, तभी केंद्र बनेंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। 450 ज्यादा केंद्रों पर एक साथ नजर रखना मुमकिन नहीं है, इसलिए विश्वविद्यालय ने एक नायाब तरीका निकाला है। विश्वविद्यालय की तीसरी आंख बनेंगे कालेजों में लगे सीसीटीवी कैमरे। विश्वविद्यालय ने हर कालेज से उनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी मांगी है। परीक्षाओं से पहले हर कमी को दूर किया जाएगा, तभी केंद्र बनेंगे।

पिछले साल से ही हर केंद्र पर नजर रखने के लिए कालेजों के सीसीटीवी कैमरों से विश्वविद्यालय में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम को जोड़ दिया जाता है। नकल रोकने के लिए बनाए गए इस सिस्टम में एक टीम कंट्रोल रूम में ही बैठती है, जो हर हरकत पर नजर रखती है। पिछले साल कई केंद्रों पर इसी सिस्टम की मदद से नकल पकड़ी गई थी। पर, परीक्षा के बीच में ही कई कालेजों ने सीसीटीवी कैमरे खराब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी और कार्यवाही करने की भी बात हुई थी। इस साल परीक्षा शुरू होने से पहले ही हर कालेज से सीसीटीवी कैमरों की जानकारी मांगी गई है, कितने कार्य कर रहे हैं, कि तने खराब हैं? इंटरनेट कनेक्शन की क्या स्थिति है? परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार का कहना है कि इस साल हम पहले ही हर व्यवस्था का निरीक्षण कर लेंगे जिससे परीक्षा के दौ रान कोई परेशानी खड़ी न हो।

chat bot
आपका साथी