मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा, कई को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

फतेहपुर सीकरी के रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में मिली थी महिला की लाश पुलिस कर रही जांच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:45 AM (IST)
मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा, कई को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा, कई को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

जेएनएन, आगरा। फतेहपुर सीकरी में रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में मिली महिला की लाश के मामले में उसके मौसेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल उस समेत कई अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फतेहपुर सीकरी के लाल दरवाजा निवासी सत्यवती पत्‍‌नी पीतम सिंह का शव रविवार सुबह रेलवे लाइन के पास मिला था। स्वजन ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई थी। इंस्पेक्टर राजकमल बालियान के मुताबिक मृतका के बेटे बबलू कुमार ने दर्ज एफआइआर में लिखा है कि सत्यवती बीते शुक्रवार की शाम को मौसेरे भाई कन्हैया निवासी मिर्चपुरा, खेरागढ़ को रुपये देने गई थी, तभी से लापता हो गई थी। उनके मुताबिक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही केस का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फतेहाबाद में पुरानी तहसील में मिला प्रौढ़ का शव

जेएनएन, आगरा। फतेहाबाद के गाधी चौक स्थित पुरानी तहसील में सोमवार तड़के अज्ञात प्रौढ़ का शव मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। वह फटे-पुराने कपड़े पहने है। लोगों ने बताया कि वह पिछले कई दिन से इलाके में ही घूम रहा था। पुलिस के मुताबिक फिलहाल शव की शिनाख्त के लिए कोई नहीं आया है। सांथा में पशुचोरों ने ग्रामीणों पर की फायरिग

जेएनएन, आगरा। अछनेरा के सांथा गांव में रविवार की रात मैक्स पिकअप सवार हथियारबंद छह बदमाशों ने धावा बोल दिया। उन्होंने ग्रामीण मलखान की भैंस खोल ली। जगार होते ही स्वजन के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। यह देख पशुचोरों ने ग्रामीणों पर फायरिग कर दी। इसके बाद भाग निकले। हालांकि ग्रामीण इस हमले में बच गए। पीड़ित मलखान ने थाने में तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी