Army Recruitment Rally: सेना भर्ती रैली में अलीगढ़ की खैर तहसील के अभ्यर्थियों ने रैली में लिया भाग

आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक हो रही है रैली। कॉलेज के सामने की बंद है आगरा-दिल्‍ली हाईवे की एक लेन। रैली में ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। तीन मार्च से आगरा जिले के युवाओं को मिलेगा मौका।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:21 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:21 AM (IST)
Army Recruitment Rally: सेना भर्ती रैली में अलीगढ़ की खैर तहसील के अभ्यर्थियों ने रैली में लिया भाग
आनंद कॉलेज में सेना भर्ती रैली में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते युवा।

आगरा, जागरण संवाददाता। सेना भर्ती रैली में मंगलवार को खैर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कोविड-19 मुक्त प्रमाण पत्र ना होने के चलते दो दर्जन अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित कर दिया गया। रैली में ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है, साथ ही आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की एक लेन को बंद कर दिया गया है।

सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा 15 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में छह जिलों के एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। सोमवार रात 12 बजे खैर तहसील अलीगढ़ के अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग की। विभिन्न युवाओं ने जांच के बाद अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया। इसमें 40 फीसद अभ्यर्थी फेल हुए। निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि तीन मार्च से आगरा के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

सेना भर्ती रैली एक नजर में

तारीख, तहसील का नाम, जिला, अभ्यर्थियों की संख्या

- 24 फरवरी, गभाना, अलीगढ़, 3419

- 25 फरवरी, अतरौली, अलीगढ़, 4415

- 26 फरवरी, एत्मादपुर, आगरा, 2843

- 26 फरवरी, गोवर्धन, मथुरा, 1990

- 27 फरवरी, मांट, मथुरा, 6406

- 28 फरवरी, छाता, मथुरा, 5245

- एक मार्च, मथुरा, मथुरा, 5875

- दो मार्च, महावन, मथुरा, 4936

- तीन मार्च, खेरागढ़, आगरा, 2818

- तीन मार्च, बाह, आगरा, 3847

- चार मार्च, फतेहाबाद, आगरा, 3185

- पांच मार्च, सदर, आगरा, 5337

- छह मार्च, किरावली, आगरा, 5206

chat bot
आपका साथी