Army Recruitment Rally: सेना भर्ती रैली में 26 फरवरी और तीन मार्च से आगरा के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

आज सुबह अलीगढ़ की कोल तहसील के अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल। आनंद इंजीनियरिंग कालेज में 15 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक हो रही है रैली। रैली में भाग लेने वाले युवाओं को 48 घंटे पूर्व जारी कोविड मुक्त प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 09:59 AM (IST)
Army Recruitment Rally: सेना भर्ती रैली में 26 फरवरी और तीन मार्च से आगरा के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
सोमवार सुबह अलीगढ़ के अभ्‍यर्थी सेना भर्ती के लिए शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए।

आगरा, जागरण संवाददाता। सेना भर्ती रैली में सोमवार सुबह अलीगढ़ की कुल तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिला 5000 के करीब अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 55 फीसद के करीब अभ्यर्थी उपस्थित हुए सबसे अधिक अभ्यर्थी 1600 मीटर की दौड़ में फेल हुए।

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि 26 फरवरी को आगरा की एत्मादपुर तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जबकि तीन मार्च से नियमित आगरा के विभिन्न तहसीलों की भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। रैली में 48 घंटे पूर्व जारी कोविड मुक्त प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक चलने वाली रैली में छह जिलों के 1.12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सेना भर्ती रैली एक नजर में

तारीख, तहसील का नाम, जिला, अभ्यर्थियों की संख्या

- 22 फरवरी, कोल, अलीगढ़

- 23 फरवरी, खैर, अलीगढ

- 24 फरवरी, गभाना, अलीगढ़

- 25 फरवरी, अतरौली, अलीगढ़

- 26 फरवरी, एत्मादपुर, आगरा

- 26 फरवरी, गोवर्धन, मथुरा

- 27 फरवरी, मांट, मथुरा

- 28 फरवरी, छाता, मथुरा

- एक मार्च, मथुरा, मथुरा

- दो मार्च, महावन, मथुरा

- तीन मार्च, खेरागढ़, आगरा

- तीन मार्च, बाह, आगरा

- चार मार्च, फतेहाबाद, आगरा

- पांच मार्च, सदर, आगरा

- छह मार्च, किरावली, आगरा

chat bot
आपका साथी