Campaign for Health: संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक महीने तक चलेगा अभियान

Campaign for Health एक से 31 मार्च तक संचारी नियंत्रण अभियान चलेगा। अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की संभावित क्षय रोगियोंं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह की अध्यक्षता में अंतर विभागीय (समन्वय समिति बैठक/ डीटीएफ) ऑनलाइन /वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 06:12 PM (IST)
Campaign for Health: संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक महीने तक चलेगा अभियान
अधिनस्थाें के साथ वर्चुअल बैठक करते जिलाधिकारी पीएन सिंह।

आगरा, जागरण संवाददाता। जनपद में 1 मार्च से 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को जिला अधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह की अध्यक्षता में अंतर विभागीय (समन्वय समिति बैठक/ डीटीएफ) ऑनलाइन /वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम /नगर निकाय, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज /ग्रामीण विकास विभाग,पशुधन विकास विभाग,शिक्षा विभाग,स्वच्छ भारत मिशन,कृषि /सिंचाई विभाग ,समाज कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और उद्यान विभाग के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा इस माह के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया गया।अभियान के अंतर्गत इस बार बुखार के रोगियों, टीबी के रोगियों का सर्वे कर लाइन लिस्ट तैयार कर इलाज कराया जाएगा। जन्म-मृत्यु के पंजीकरण हेतु विशेष बल दिया जाएगा। साफ-सफाई, फागिंग ,एंटी लारवा छिड़काव की व्यवस्था कार्य योजना बनाकर नगर निगम /नगर पालिका पंचायती राज/ ग्राम विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कराया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा, आईएएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूबी सिंह स्वच्छ भारत मिशन से गौरव कुमार, एसीएमओ डॉ जनार्दन बाबू, एसीएमओ डॉ संजीव बर्मन, एसीएमओ डॉ पी के शर्मा, एसीएमओ डॉ यूके त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ वीरेंद्र भारती, एसीएमओ डॉ संत कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ आरके अग्निहोत्री, डब्ल्यूएचओ से डॉ बी एस चंदेल, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डीएमओ आरके दीक्षित, यूनिसेफ से अमृतांशु ,जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी अमित यादव, राम प्रसाद, एएमओ,  नीरज कुमार, एएमओ आदि ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी