Events in Agra: गुजरात के कैबिनेट मंत्री आज आएंगे आगरा, आचार्य श्री आदित्य सागर का पहली बार होगा भव्य मंगल प्रवेश, शहर में आज यह होगा खास

आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) का मंडल स्तरीय द्विवार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। सुबह 10 बजे से मंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थान के शिक्षण इसमें आनलाइन वोटिंग कर प्रतिभाग करेंगे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 10:12 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 10:12 AM (IST)
Events in Agra: गुजरात के कैबिनेट मंत्री आज आएंगे आगरा, आचार्य श्री आदित्य सागर का पहली बार होगा भव्य मंगल प्रवेश, शहर में आज यह होगा खास
आगरा में रविवार को विभिन्‍न सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम होंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। गुजरात के कैबिनेट मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया रविवार को सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से आगरा आएंगे। वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे ताज एक्सप्रेस से आगरा कैंट पहुंचेंगे। इसके बाद जिलाधिकारी के साथ सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से बैठक करेंगे। साढ़े 11 बजे एसएसपी के साथ बैठक करेंगे। दोपहर एक बजे करीब सर्किट हाउस पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

आचार्य श्री का मंगल प्रवेश

पूज्य आचार्य अभिनंदन सागर महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य आदित्य सागर महाराज का आगरा की धरा पर प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश रविवार को होगा। वह पैदल विहार करते हुए सुबह साढ़े सात बजे बल्केश्वर, गंगेगौरी बाग स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे। वहां सुबह आठ बजे से मंगल प्रवचन कर धर्मसभा को संबोधित करेंगे।

आप्टा का चुनाव आज

आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) का मंडल स्तरीय द्विवार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। सुबह 10 बजे से मंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थान के शिक्षण इसमें आनलाइन वोटिंग कर प्रतिभाग करेंगे। जिले के सदस्य चुनाव स्थल पर आकर वोटिंग करेंगे।

रक्तदान शिविर

भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा रविवार को दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। इसमें सुबह आठ बजे से साढ़े 10 बजे तक संस्था सदस्य व पदाधिकारी लोगों की प्राण रक्षा के उद्देश्य से रक्तदान करेंगे।

पौधारोपण

सिख समाज बालूगंज स्थित कोठी नंबर 23 पर रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास के बराबर में पौधे रोपे जाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह करेंगे।

पत्रिका का विमोचन

पंजाबी सभा की महानगर इकाई पंजाबी युवक-युवतियों के विवरण वाली पत्रिका का विमोचन रविवार को करेगी। कार्यक्रम तीसरे पहर चार बजे भगवान टाकीज-खंदारी रोड स्थित एसआरके माल में होगा।

प्रोमो होगा लांच

रविवार को बल्केश्वर, पार्वती घाट स्थित सकारात्मक भवन पर वीडियो अल्बम दिल लापता है का प्रोमो लांच किया जाएगा। मुख्य अतिथि सेंट एंड्रयूज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डा. गिरधर शर्मा होंगे। अल्बम के गीत कुमार ललित ने लिखे हैं और निशिराज ने इन्हें संगीतबद्ध व स्वरबद्ध किया है।

chat bot
आपका साथी