डौकी में चोरी की दो बाइक समेत युवक गिरफ्तार

बाजिदपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 06:25 AM (IST)
डौकी में चोरी की दो बाइक समेत युवक गिरफ्तार
डौकी में चोरी की दो बाइक समेत युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। डौकी पुलिस ने चोरी की दो बाइकों समेत युवक को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित घनश्याम निवासी सिद्ध का पुरा, नसीरपुर, फीरोजाबाद है। उसे गुरुवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर बाजिदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा रोकने पर उसने बाइक दौड़ा दी। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।

उसके पास से तमंचा व कारतूस भी मिले। पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक उसने सैमरिया, फतेहाबाद से चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पुल के पास स्थित मंदिर के समीप से एक अन्य बाइक भी बरामद की। पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ, डौकी, फतेहाबाद, बाह और हरीपर्वत थाने में मुकदमे दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार करने वालों में इंस्पेक्टर के अलावा एसआइ बमरौली कटारा शिवकुमार शर्मा, योगेश पवार, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, अरुण कुमार, रवि कुमार, राहुल, महेंद्र सिंह और पंकज सिंह शामिल रहे। बाह में जोधपुर के दो लुटेरे गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। वारदात से पूर्व ही बाह पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार पंवार के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में लक्ष्मण और विशाल निवासी छपरा, थाना अशोका जिला जोधपुर शामिल हैं। उनके कब्जे से दो तमंचे व छह कारतूस मिले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपितों को गुरुवार रात चौरंगाहार गांव के पास साइकिल ट्रैक नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने बताया कि वे वारदात की साजिश रच रहे थे। सोते में युवक पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, हालत गंभीर

जागरण टीम, आगरा। घर पर सोते समय युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया। युवक को गंभीर हालत में सीएचसी बाह से आगरा रेफर किया गया है। रुदमुली निवासी जीतू पुत्र राकेश गुरुवार शाम को घर पर सोया था। तभी किसी ने उसके पैरों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। घटना के बाद आरोपित भाग निकला। दो माह पूर्व जीतू की मां की हत्या भी सोते समय की गई थी। पीड़ित पक्ष दहशत में है। इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी