शमसाबाद में रेलवे कर्मी के क्वार्टर मे चली गोली, छात्र की मौत

एक साथी संग दोस्त के क्वार्टर पर आया था फीरोजाबाद का 10वीं का छात्र मौके पर पड़ी मिली अवैध पिस्टल दोस्त ने खुदकुशी की बात कही पुलिस पूछताछ में जुटी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:05 AM (IST)
शमसाबाद में रेलवे कर्मी के क्वार्टर मे चली गोली, छात्र की मौत
शमसाबाद में रेलवे कर्मी के क्वार्टर मे चली गोली, छात्र की मौत

संवाद सूत्र, शमसाबाद: रेलवे क्वार्टर में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालत में गोली लगने से रेलवे कर्मचारी के दोस्त की मौत हो गई। पुलिस को शव के पास पिस्टल पड़ी मिली। पुलिस ने रेलवेकर्मी और उसके क्वार्टर में मिले एक अन्य दोस्त को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। रेलवेकर्मी दोस्त के खुदकशी करने की बात कह रहा है। वहीं स्वजन कह रहे हैं कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता। मामले की निष्पक्ष जांच हो तो हकीकत सामने आ सकती है।

फीरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर के गांव सलेमपुर निवासी सोनवीर (25) पुत्र निरपत सिंह शमसाबाद के कालेज से दसवीं का छात्र था। गुरुवार दोपहर वह अपने गांव के ही दोस्त उपेंद्र के साथ शमसाबाद आया। यहां उपेंद्र का दोस्त सुरेंद्र शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर प्वाइंटमैन है। उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र अपने क्वार्टर की चाबी उन्हें देकर चला गया। उपेंद्र ने क्वार्टर में शराब पी। उपेंद्र के मुताबिक कालेज से लौटने पर सोनवीर ने उसे अवैध पिस्टल दिखाई। सोनवीर ने अपने मोबाइल से उसके पिस्टल संग फोटो भी खींचे। इसके बाद वह रसोई में शराब पीने चला गया। इसी बीच गोली चलने की आवाज आई। वह पहुंचा तो सोनवीर का शव पड़ा था। उसकी कनपटी से खून निकल रहा था। जानकारी पर सुरेंद्र ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस उपेंद्र और सुरेंद्र से पूछताछ कर रही है। एसपी पूर्वी अशोक वेंकट के. ने बताया कि मौके से शराब की बोतल, गिलास और अवैध पिस्टल मिली है। हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है। मैंने अपना दोस्त खो दिया

पुलिस को सोनवीर के मोबाइल से उपेंद्र के अवैध पिस्टल संग फोटो भी मिले हैं, लेकिन पिस्टल संग सोनवीर का कोई फोटो नहीं मिला। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है। उधर, उपेंद्र का कहना है कि उसने अपना दोस्त खो दिया है। यदि उसके परिवारवाले मुझे हत्यारा समझ रहे हैं तो मुझे भले जेल भेज दो लेकिन इससे मेरा दोस्त अब नहीं लौटने वाला। स्वजन बोले, सोनवीर नहीं कर सकता आत्महत्या, सही हो जांच

सोनवीर के पिता निरपत सिंह का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। उसके पास पिस्टल कहां से आई, यह उन्हें भी नहीं मालूम। उन्होंने घटना की सही जांच कर पर्दाफाश करने की मांग की। बेटे के दोस्त पर हत्या का आरोप, तहरीर दी

मृतक सोनवीर के पिता निरपत सिंह ने थाना शमसाबाद में तहरीर देकर बेटे के दोस्त उपेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने लिखा है कि उपेंद्र ने देसी पिस्टल से गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी। एसओ शमसाबाद राकेश यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी