सरकारी विभागों को पूंजीपतियों को सौंप रही भाजपा

नगला शंकरलाल में आयोजित हुआ बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व विधायक ने पार्टी की नीतियों के बारे में जनता को बताया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:15 AM (IST)
सरकारी विभागों को पूंजीपतियों को सौंप रही भाजपा
सरकारी विभागों को पूंजीपतियों को सौंप रही भाजपा

जागरण टीम, आगरा। जगनेर रोड स्थित नगला शंकरलाल में सोमवार को बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें बसपा से राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली ने कहा कि मोदी और योगी के शासन में सरकारी विभागों को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। युवाओं को नौकरियां देने के बजाय उनके रोजगार छीने जा रहे हैं। लोग रोटी, कपड़ा और मकान के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस सबसे उन्हें बसपा ही छुटकारा दिला सकती है। बसपा ही सर्व समाज की हितैषी है। पार्टी किसानों को उनका हक दिलाएगी। उन्होंने आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से किरन केसरी को बसपा का प्रत्याशी घोषित किया। बलदेव के पूर्व विधायक राजकुमार रावत और पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल ने बसपा की नीतियों के बारे में लोगों को बताया। गोरेलाल जाटव, संतोष आनंद, दारा सिंह आजाद, धीरज बघेल, विमल वर्मा, जितेंद्र, गंगाधर कुशवाहा, चौधरी भीकम सिंह मौजूद रहे। सरकारी योजनाओं का लाभ ले जनता

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बे के मुख्य बाजार में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एचएस इंदौलिया ने सरकार की नीतियों के बारे में जनता को बताया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष गरीब कल्याण योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर लोगों से लाभ लेने को कहा। इसके बाद होटल वृंदावन में सदस्यता अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर मान सिंह वर्मा, सोबरन सिंह बघेल, रामनिवास मुदगल, राजीव मित्तल, रवि अग्रवाल, प्रतीक पाराशर, मोरध्वज सिंह, अमित अग्रवाल, मोहसिन खान, भाजपा नेता हेमेंद्र तिवारी, मुकेश सिघल आदि मौजूद रहे। बेहतर भविष्य के लिए सरकार का चुनाव करें नए मतदाता जागरण टीम, आगरा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार कराई जा रही है। नए मतदाताओं के नाम शामिल कराने व त्रुटियों को सही कराने के लिए पुनरीक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को बीडीएम कन्या महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। इसमें एसडीएम जेपी पांडेय ने कहा कि नए मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने बेहतर भविष्य के लिए सरकार का चुनाव करें।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जो मंगलवार तक चलेगा। पुनरीक्षण अवधि में सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जा रहे हैं। इसके लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वीप कोआर्डिनेटर संजय शर्मा ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। महाविद्यालय निर्देशक नरेंद्र बघेल, तहसीलदार मनोज कुमार, नायव तहसीलदार सौरभ कुमार, लेखपाल राजू तोमर, प्रधानाचार्य रुचि शल्या, अविचल शर्मा, आदित्य शर्मा, मंजू सिंह, पारूल गुप्ता, पवन सोलंकी, रवि शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी