नेटवर्क हुआ रीच से बाहर तो BSNL उपभोक्‍ताओं ने बोल दिया गुड बाय Agra News

मलपुरा में 44 दिन से ठप पड़ी थी सेवा। 60 हजार का बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने एक्सचेंज का काटा संयोजन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 04:06 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 04:06 PM (IST)
नेटवर्क हुआ रीच से बाहर तो BSNL उपभोक्‍ताओं ने बोल दिया गुड बाय Agra News
नेटवर्क हुआ रीच से बाहर तो BSNL उपभोक्‍ताओं ने बोल दिया गुड बाय Agra News

आगरा, जेएनएन। विद्युत विभाग ने 44 दिन पहले बीएसएनएल एक्सचेंज का संयोजन काट दिया था। इससे दो दर्जन से अधिक गांवों का नेटवर्क गायब हो गया है। बीएसएनएल के अधिकारियों की उदासीनता के कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपने सिम कार्ड को अन्य नेटवर्क में चेंज करा लिया है।

मलपुरा कस्बे में बीएसएनएल का टॉवर लगा हुआ है। उस पर डीवीवीएनएल का 60 हजार से अधिक बिल बकाया है। बार-बार नोटिस देने पर भी बिल अदा नहीं किया गया है। इस पर 30 अक्तूबर को विद्युत विभाग ने संयोजन विच्छेदित कर दिया। इससे क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क ठप हो गया है। पहले तो लोगों ने तकनीकी समस्या समझकर दो-चार दिन गुजार दिए। महीनाभर से अधिक होने के बाद भी सुचारू नहीं किया गया है। इससे परेशान लोग एक्सचेंज पहुंचने लगे। वहां न तो ऑपरेटर मिलता है न ही कोई जानकारी दी जाती है।

बोले उपभोक्ता

डेढ़ महीने से बीएसएनएल के नेटवर्क नहीं आ रहे हैं। इससे बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है। हफ्ते भर पहले सिम को चेंज करा लिया है।

पवन

मलपुरा एक्सचेंज की विद्युत सप्लाई ठप कर दी गई है। छत पर चढ़कर छावनी से नेटवर्क जुड़ते हैं। फिर बातें बमुश्किल से हो पाती हैं।

शकुंतला देवी

बीएसएनएल के अधिकारियों की उदासीनता के कारण सिम बंद है। एक्सचेंज पर भी ऑपरेटर नहीं मिलता है। इससे अन्य नेटवर्क की सिम खरीदी है।

अनुज

महीने भर से बीएसएनएल के सैकड़ों उपभोक्ता सिम को बदलने के लिए आ रहे हैं। रिचार्ज भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।

ओम प्रकाश, ओपी मोबाइल सेंटर

मलपुरा बीएसएनएल के एक्सजेंच पर 60 हजार से अधिक रुपया बकाया है। बिल अदा न करने पर संयोजन विच्छेदित कर दिया है।

- जेई विनय वर्मा, विद्युत उप केंद्र स्टेशन, मलपुरा

 

chat bot
आपका साथी