DVVNL: आगरा में डीवीवीएनएल के तकनीकी निदेशक बने ब्रज मोहन शर्मा, बुधवार को संभालेंगे चार्ज

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी निदेशक राकेश गुप्ता अप्रैल 2020 में सेवानिवृत्त हो गए थे। नौ महीने से तकनीकी निदेशक पद खाली होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि से लेकर जर्जर तार बदलने तक के कार्य रुके हुए थे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:12 PM (IST)
DVVNL: आगरा में डीवीवीएनएल के तकनीकी निदेशक बने ब्रज मोहन शर्मा, बुधवार को संभालेंगे चार्ज
बृज मोहन शर्मा बुधवार को मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) में नौ महीने से खाली तकनीकी निदेशक के पद को उप्र पावर कार्पोरेशन ने भर दिया है। 

नवागत निदेशक बुधवार को डीवीवीएनएल मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी निदेशक राकेश गुप्ता अप्रैल, 2020 में सेवानिवृत्त हो गए थे। तब से यह पद खाली था। वाणिज्य निदेशक एसके गुप्ता को तकनीकी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दे रखा था। अब उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के उच्चाधिकारियों ने लखनऊ में कार्यरत मुख्य अभियंता बृज मोहन शर्मा को तकनीकी निदेशक बनाया है। बृज मोहन शर्मा बुधवार को आगरा पहुंच कर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय में कार्यभार संभालेंगे।

33 वर्ष पहले की नौकरी की शुरुआत

मूल रूप से रुड़की के रहने वाले नवागत निदेशक बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 33 वर्ष पहले नौकरी की शुरुआत रुड़की थी। उस समय उन्हें हाइड्रो इलेक्ट्रिक विभाग में नौकरी मिली थी। कड़ी मेहनत करके वह मुख्य अभियंता के पद तक पहुंचे थे। अब उन्हें विभाग ने निदेशक बनाया है।

काम हो रहा था प्रभावित

बिजली अधिकारियों के अनुसार पिछले नौ महीने से तकनीकी निदेशक पद खाली होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि से लेकर जर्जर तार बदलने तक के कार्य रुके हुए थे। 

chat bot
आपका साथी