Janmashtami 2020: CoronaVirus के खाैफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बॉर्डर सील, बढ़ाई सुरक्षा

Janmashtami 2020 मथुरा स्टेशन पर तैनात की गई पीएसी। बाजारों में पुलिस कर रही शांति मार्च।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:21 PM (IST)
Janmashtami 2020: CoronaVirus के खाैफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बॉर्डर सील, बढ़ाई सुरक्षा
Janmashtami 2020: CoronaVirus के खाैफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बॉर्डर सील, बढ़ाई सुरक्षा

आगरा, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने को लागू किए गए महामारी अधिनियम के तहत एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पहले से प्रतिबंध लगा है। इसके मद्देनजर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं का आगमन भी नहीं हो पाएगा। इसके लिए जिले के सभी बॉर्डर मंगलवार को सील कर दिए गए हैं। शहर में भी पुलिस शांति मार्च कर रही है। रेलवे स्टेशन पर पीएसी तैनात कर दी गई है। 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज भी मनाया गया, लेकिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बुधवार को कान्हा के जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। इस पर्व में शामिल होने के लिए राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पूर्वांचल इलाके से लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं। इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा होने के कारण श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भारतीय किसान यूनियन की पंचायत पर भी प्रतिबंध लगा है। भाकियू के कार्यकर्ता भी देशभर से यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आते हैं और उनकी पंचायत होती है।

यही कारण है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में आम श्रद्धालुओं के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा वृंदावन के मंदिर और आश्रमों में भी श्रद्धालुओं के जमा होने पर रोक लगी है। पुलिस प्रशासन ने दूसरे शहरों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जिले की सीमा में प्रवेश करने पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर सील कर दिए हैं। एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए कोसीकलां के कोटवन बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट, आगरा की ओर से आने वाले रैपुराजाट, बलदेव, राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए गांव रसूलपुर पर बैरियर लगाया गया है। अलीगढ़ से आने वाले को बिचपुरी, बाजना और सादाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए बलदेव के अवैरनी गांव पर बॉर्डर सील किया गया है। इसके साथ ही जिले में प्रवेश के अन्य मार्गों को भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी देहात ने बताया कि जो भी श्रद्धालु आएगा। उसको बॉर्डर से वापस कर दिया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर रेलवे राजकीय पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल पहले से ही इस पर नजर बनाए हुए हैं और उसकी सहायता के लिए एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है। शहर में भी पुलिस शांति मार्च कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि सभी थानों के फोर्स के अलर्ट किया गया है कि वह पर्व को लेकर अलर्ट रहे और दूसरे जिले से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जाए। उनमें सवार लोगों से पूछताछ के बाद ही आगे आने दें।  

chat bot
आपका साथी