बीएलओ नहीं कर रहे ड्यूटी, औचक निरीक्षण में मिले गैरहाजिर

एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह ने किया बूथों का निरीक्षण अनुपस्थित बीएलओ से तलब किया स्पष्टीकरण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:10 AM (IST)
बीएलओ नहीं कर रहे ड्यूटी, औचक निरीक्षण में मिले गैरहाजिर
बीएलओ नहीं कर रहे ड्यूटी, औचक निरीक्षण में मिले गैरहाजिर

जेएनएन, आगरा। एत्मादपुर की एसडीएम प्रियंका सिंह ने शनिवार को बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो बीएलओ अनुपस्थित मिले। उन्हें नोटिस भेज स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एसडीएम ने बताया कि भाग संख्या 127 पर तैनात बीएलओ भूपेंद्र कौर और भाग संख्या 113 पर तैनात ऋषिराज को तय समय में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार सराह अशरफ भी साथ रहीं। निरीक्षण के दौरान तीन स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित

जेएनएन, आगरा। पिनाहट कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को एसीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र के तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसीएमओ डा. एसके वर्मा ने अस्पताल परिसर का मुआयना किया। परिसर में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई और साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा एसीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर देखा जिसमें सुनील निगम, मंजू वर्मा व अवधेश को अनुपस्थित पाया। केंद्र प्रभारी डा. विजय कुमार ने बताया कि तीन कर्मचारी आने मे लेट हो गए थे, जिनसे स्पष्टीकरण मागा गया है। ब्लॉक कार्यालय के मतदान स्थल का किया निरीक्षण

जेएनएन, आगरा। एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव के मद्देनजर इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने मतदान स्थल (खंड विकास कार्यालय) का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। प्रत्याशियों ने गिनाईं मतदाताओं को प्राथमिकताएं

जेएनएन, आगरा। एमएलसी चुनावों को लेकर शनिवार को किरावली कस्बे के शांति देवी डिग्री कालेज में भाजपा के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया। स्नातक प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और शिक्षक प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ ने मतदाताओं के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए समर्थन मागा। इस दौरान राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह ने पत्रकों का विमोचन कर मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की। इस मौके पर मनीष सिंघल, टिकेंद्र सिंह, डा. आरएस छौंकर, भूप सिंह इंदौलिया, देवेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी