खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई

एसडीएम किरावली सीओ ने किरावली बाजार का किया निरीक्षण व्यापारियों से कहा तय समय के अलावा दुकानें खोलीं तो जुर्माना वसूलेंगे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:30 AM (IST)
खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई
खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की तो दुकानदार पर होगी कार्रवाई

जागरण टीम, आगरा। कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा है। दुकानदार ग्राहकों को दुकान के भीतर से सामग्री की सप्लाई कर रहे हैं। शारीरिक नियमों का ख्याल रखा जा रहा है और न ही मास्क की अनिवार्यता पर जोर दिया जा रहा है। रविवार को एसडीएम किरावली विनोद जोशी और सीओ अछनेरा महेश कुमार ने किरावली बाजार के व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। कहा कि परचून की दुकानें सुबह सात से 11 बजे तक ही खुलनी चाहिए। इसके बाद यदि दुकान खुली मिली तो उसे 72 घंटे तक सील करने के अलावा संबंधित दुकानदार से 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

किरावली और अछनेरा क्षेत्र में खाद्य सामग्री की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। खाद्य सामग्री के नाम पर व्यापारी मनमानी कीमतें वसूल रहे हैं। सरसों का तेल 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। रिफाइंड सोयाबीन 210, उड़द दाल 210, अरहर दाल 150, मसूर 140, चनादाल 120, अनार 160, लहसुन 100, अदरख 160, नींबू 180, खुला आटा 25 (सभी भाव प्रतिकिलोग्राम) तक पहुंच गया है। किरावली कस्बे में गारमेंट, बर्तन, प्रोवीजन स्टोरों पर बाहर से शटर गिरा दिया जाता है और अंदर ग्राहकों को बिक्री जारी रहती है। एसडीएम ने रविवार को व्यापारियों को बताया कि कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। अनुमति के आधार पर ही दुकानें खुलेंगी। मैक्स में लाई जा रही थी शराब, 10 पेटी बरामद

जागरण टीम, आगरा। शमसाबाद में उटंगन नदी के पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 पेटी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राजस्थान बार्डर के पास नदी के पुल पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मैक्स गाड़ी को रोका गया। यह देख चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। पीछा कर चालक को पकड़ लिया गया। इस दौरान दो युवक गाड़ी से कूदकर भाग निकले। पकड़ा गया आरोपित पप्पू निवासी हिमायूंपुर, शमसाबाद है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त शराब को बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी