भाजपा नेता ने दारोगा को धमकाया

मलपुरा क्षेत्र का मामला परिचित की बाइक सीज करने पर भड़के भाजपा नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 10:19 PM (IST)
भाजपा नेता ने दारोगा को धमकाया
भाजपा नेता ने दारोगा को धमकाया

आगरा, जागरण संवाददाता । चेकिग के दौरान बिना कागजात मिली बाइक को सीज करने पर भाजपा नेता आपे से बाहर हो गए। उन्होंने दारोगा को फोन पर धमकाया और बाइक छोड़ने को दबाव बनाया। न छोड़ने पर गालीगलौज की। दारोगा ने अपनी ओर से भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मलपुरा के जारुआ कटरा निवासी देवेश की बाइक को लेकर उनके परिवार का शिवम मंगलवार को कहीं गया था। रात 9.45 बजे वह लौट रहा। रास्ते में मलपुरा पुलिस ने जखोदा गांव के पास चेकिग के दौरान उसे रोक लिया। उससे बाइक के कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे कागजात मंगाने को भी समय दिया, लेकिन उसने हाथ खड़े कर दिए। थोड़ी देर बाद एसओ मलपुरा के सीयूजी नंबर पर भाजपा नेता सत्यदेव दुबे ने काल की। एसओ के ट्रेनिग पर जाने के कारण सीयूजी दारोगा अनुज सिरोही के पास था। सत्यदेव ने दारोगा से बाइक छोड़ने को कहा। उन्होंने बताया कि बाइक सीज हो चुकी है। इस पर सत्यदेव भड़क गए। दारोगा के मुताबिक सत्यदेव ने कहा कि मैं कह रहा हूं, बाइक छोड़ दो, नहीं तो नौकरी करना सिखा दूंगा। इसके बाद गालीगलौज की। दारोगा ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी। इसके बाद दारोगा की तहरीर पर भाजपा नेता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गालीगलौज करने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि बाइक नियमानुसार सीज की गई थी। उसे नाबालिग चला रहा था और वह चेकिग में कोई कागजात भी नहीं दिखा सका। एसओ के सीयूजी नंबर पर काल करके गालीगलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तीन हजार रुपये जुर्माना

चेकिग के दौरान बाइक चला रहा नाबालिग न तो बाइक की आरसी दिखा सका और न ही ड्राइविग लाइसेंस और बीमा। पुलिस ने उस पर तीन हजार रुपये का जुर्माना किया है। समय पर जुर्माना जमा न करने पर दस हजार रुपये पैनल्टी वसूली जाएगी।

chat bot
आपका साथी