समस्या के स्थायी समाधान को घेरेंगे तहसील

बाह के बिजौली गांव में जलभराव के विरोध में चल रहा धरना नौवें दिन भी रहा जारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:35 AM (IST)
समस्या के स्थायी समाधान को घेरेंगे तहसील
समस्या के स्थायी समाधान को घेरेंगे तहसील

जागरण टीम, आगरा। बाह के गांव बिजौली में जलभराव को लेकर ग्रामीणों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए तहसील का घेराव किया जाएगा। बाह से बिजौली जाने वाले रास्ते में तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि यदि डीएम धरनास्थल पर नहीं आए तो ग्रामीण संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील का घेराव करेंगे। धरना देने वालों में दिलीप वर्मा, अरुण उपाध्याय, मेवाराम, सरोज वर्मा, शीला देवी ओमवती और शिव वीर आदि मौजूद रहे। टीम भारतीय संस्थापक ने उठाया था मुद्दा

बिजौली बाह मार्ग पर जलभराव का मुद्दा टीम भारतीय के संस्थापक घनश्याम भारतीय ने भी उठाया था। विरोध स्वरूप वे जलभराव में नाव डाल चुके हैं। एत्मादपुर में कई गांवों की बिजली काटी, घेराव

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के कई गावों में बगैर सूचना दिए बिजली काटे जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर धरना दिया।

भाकियू भानू के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने नेतृत्व में गांव मनोहरपुर, नगला खरगा, धौर्रा, गदपुरा, गढ़ी संपत्ति, नगला गुरुदयाल, नगला तलफी के ग्रामीण विद्युत वितरण खंड कार्यलय पहुंचे और अधिशासी अभियंता चंदन प्रकाश को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने लिखा कि इन सभी गांवों की विद्युत सप्लाई रविवार रात को बगैर सूचना दिए काट दी गई। इसके चलते किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना को मई तक सुचारू रखने की मांग की। अधिशासी अभियंता ने विद्युत सप्लाई जल्द सुचारू कराने का भरोसा दिया। विपिन यादव, गोविद ठाकुर, राजकुमार सिह, हाकिम सिंह, राजनाथ सिंह, गिरीश, भीमसेन, अगर सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अमित, पंकज, रामपाल, कुलदीप सिह, नत्थू सिंह, गिर्राज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी