कृष्ण-सुदामा की मित्रता की कथा सुन श्रद्धालु हो गए भावविभोर

बटेश्वर के बिजकौली गांव में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:20 AM (IST)
कृष्ण-सुदामा की मित्रता की कथा सुन श्रद्धालु हो गए भावविभोर
कृष्ण-सुदामा की मित्रता की कथा सुन श्रद्धालु हो गए भावविभोर

जागरण टीम, आगरा। बटेश्वर के बिजकौली गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचक अमित कुमार शास्त्री ने परीक्षित मोक्ष, कृष्ण विवाह, सुदामा चरित्र और कृष्ण -सुदामा की मित्रता का वर्णन किया। कहा कि गरीब सुदामा जब अपने बाल सखा कृष्ण से मिलने द्वारिकापुरी पहुंचे तो द्वारपालों ने उन्हें नहीं पहचाना। महल में जाकर द्वारिकाधीश को इसकी खबर दी तो वे नंगे पांव दौड़े-दौड़े अपने बाल सखा से मिलने पहुंच गए। कृष्ण सुदामा मिलन की कथा सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए। शीलादेवी, हीरालाल, चमेली देवी, उदयभान,प्रेमानंद महाराज, मदन गोपाल, कलियान सिंह, विनोद मुन्नेश, अवनीश लटूरी, रजनीश, राजू, अजीत, राघवेंद्र, मोहित, जयंत, राहुल, आशीष, रूपेश मौजूद रहे। सत्संग से मनुष्य का कल्याण निश्चित

जागरण टीम, आगरा। बरहन के आंवलखेड़ा स्थित खांडा गांव में चल रहे पांच दिवसीय सत्संग का समापन शुक्रवार को हो गया। आखिरी दिन प्रवचन में महर्षि स्वामी भास्करानंद महाराज ने कहा कि सत्संग में ज्ञान की गंगा बहती है। यदि मनुष्य उसमें एक बूंद के समान भी आत्मसात कर ले तो उसका कल्याण निश्चित है। उन्होंने कहा कि सत्संग से सद्बुद्धि मिलती है और मनुष्य को भले-बुरे, धर्म-अधर्म और कर्म-कांड का बोध होता है। उन्होंने मनुष्य के गृहस्थ जीवन में गुरु भक्ति की महत्ता पर भी प्रवचन दिए। इस दौरान स्वामी सुरेशानंद महाराज, सुखानंद, लक्षयानंद, मुनेशानंद, नित्यानंद महाराज ने भी प्रवचन दिए। बाबूलाल गुप्ता, धनपाल सिंह यादव, गिरीश चंद्र गुप्ता, गिर्राज गुप्ता, शिवकुमार धाकरे, मानवेंद्र धाकरे, महेंद्र सिंह शर्मा, राकेश पचौरी मौजूद रहे। ब्रह्माकुमारी ने मनाया शिव जयंती महोत्सव

जागरण टीम, आगरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से खंदौली के पीलीपोखर क्षेत्र में शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। माउंट आबू से आए राजयोगी बीके अनिल भाई ने बताया कि दुनिया में जब अत्याचार और भ्रष्टाचार अपने चरम पर होता है तब प्रभु का अवतरण होता है। मोहन नगर केंद्र प्रभारी बीके विनीता, बीके मधु, बीके सरिता, ब्लाक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तोमर, ग्राम पंचायत पोइया के प्रधान सर्वेंद्र सिंह सिकरवार, ओमवीर, महावीर, नरेश उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी