कृष्ण सुदामा मिलन ने श्रोताओं को किया भावविभोर

बरहन के बजरिया में भागवत कथा के अंतिम दिन हुआ हवन व पूजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:20 AM (IST)
कृष्ण सुदामा मिलन ने श्रोताओं को किया भावविभोर
कृष्ण सुदामा मिलन ने श्रोताओं को किया भावविभोर

जागरण टीम, आगरा। बरहन के खांडा स्थित गांव बजरिया में आयोजित भागवत कथा के अंतिम दिन बुधवार को सुदामा चरित्र व हवन पूजन के साथ समापन हुआ। कथावाचक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि सुदामा और कृष्ण की मित्रता जैसा उदाहरण दूसरा सामने नहीं आया। उनकी मित्रता सभी को यह प्रेरणा देती है कि इसमें न कोई अमीर होता है न कोई गरीब। सुदामा एक गरीब ब्राह्माण और कृष्ण द्वारिका के राजा होने के बावजूद भी मित्र को नहीं भूले। सुदामा कृष्ण का मिलन प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा मित्रता कृष्ण सुदामा जैसी होनी चाहिए। मनुष्य को श्रीकृष्ण की तरह अपनी मित्रता निभानी चाहिए। इस बीच भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। कथा में 56 पागल सेवा समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर कथावाचक श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वासुदेव यादव, स्योराज सिंह, भूरी सिंह, कालीचरण, मन्नू, कुलदीप, भगवान दास आदि मौजूद रहे। अछनेरा में सात दिन में मात्र 3500 कुंतल गेहूं की खरीद

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा ब्लाक के छह खरीद केंद्रों पर एक अप्रैल से सात अप्रैल तक मात्र 3500 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। गल्ला मंडी केंद्रों पर सात दिनों में कुल 850 कुंतल व अन्य चार केंद्रों पर करीब 2700 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। खरीद केंद्र प्रभारियों के केंद्र पर उपस्थित न होने से किसान केंद्र से निराश होकर लौट जाते हैं। गांव मनिया सोसायटी पर अभी तक खरीद शुरू नहीं हुई है। केंद्र प्रभारी हाकिम सिंह ने बताया कि अभी मशीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। मशीन आने के बाद केंद्र पर खरीद शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी