श्रीहरि ने हर बार की थी भक्त प्रहलाद की रक्षा

बाह के गौंसिली गांव में चल रही भागवत कथा भक्त प्रहलाद की कथा का किया बखान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:10 AM (IST)
श्रीहरि ने हर बार की थी भक्त प्रहलाद की रक्षा
श्रीहरि ने हर बार की थी भक्त प्रहलाद की रक्षा

जागरण टीम, आगरा। बाह के गौंसिली गांव में आयोजित भागवत कथा में शनिवार को श्रोताओं ने प्रहलाद की कथा सुनी। भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए आचार्य ने कहा कि भक्त और भगवान का रिश्ता सबसे अच्छा होता है। भक्त प्रहलाद को भगवान का नाम लेने पर पिता ने अनेक प्रकार से प्रताड़ित किया। इसकी रक्षा के लिए हर बार भगवान आए। अंत में भगवान खंबे में प्रकट होकर नरसिंह अवतार रख हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रहलाद को गोदी में बैठाया। आचार्य ने कहा कि रिश्ते नाते सभी स्वार्थ के होते है। इसलिए मनुष्य को केवल भगवान का भजन करना चाहिए। परीक्षित श्रीमती, जगदीश प्रसाद शुक्ला, छोटेलाल शुक्ला, रामगोपाल शुक्ला, रामकिशन शुक्ला, महेश शुक्ला, रजनेश शुक्ला, सुनील, सिद्धांत वीर, विमल आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा के साथ भागवत शुरू

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर के गांव गढ़ीरामी में श्रीमद भागवत कथा का कलश यात्रा निकल कर शुभारंभ किया गया। भागवताचार्य पं. मुकेश चंद्र चतुर्वेदी महाराज ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद लोगों ने पहले दिन की कथा सुनी। कमल सिंह सिकरवार, रविंद्र सिंह सिकरवार, माधव सिंह, अजय सिंह, पुष्पेंद सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित प्रताप प्रिया सिकरवार, शिक्षा सिकरवार, प्रतिमा सिकरवार, शिवानी, अंजलि तिवारी, निशा, शालू, शकुंतला देवी, रंपी देवी, अन्नू देवी मौजूद रहे। शरीर और मन को ऊर्जा देता है योग

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के करकौली स्थित चिकित्सालय हेल्थ वेलनेस सेंटर की आरे से क्षेत्र में योग जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को मानिकपुरा के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को योग कराया गया। आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने योग के इतिहास व महत्व को समझाते हुए विभिन्न आसन व प्राणायाम कराए। कहा कि योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। योग हमारे मन और मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय आयुष व यूनानी अधिकारी डा. जुगल किशोर राना के निर्देशन में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, विद्यालयों, चिकित्सालय, ग्राम पंचायतों आदि में योग के प्रचार प्रसार व जन जागरूकता के लिए आयुष विभाग द्वारा निश्शुल्क योग शिविर लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी