खंदौली के सीएचसी पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा जल्द

एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने स्वास्थ्य केंद्र को लिया गोद कहा-जल्द दूर होगी मरीजों की परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:20 AM (IST)
खंदौली के सीएचसी पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा जल्द
खंदौली के सीएचसी पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा जल्द

जागरण टीम, आगरा। क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने गुरुवार को योगी सरकार की योजना के तहत खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को गोद लिया। भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया होगी

उन्होंने बताया कि सीएचसी में सोलर लाइट, आरओ वाटर सिस्टम, आक्सीजन प्लांट की सुविधा मिलेगी। केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि की कमी के लिए सीएमओ को शासन के लिए पत्र लिखने को कहा गया है। यहां एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी। सीएचसी अधीक्षक उपेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया गया। डा. महेंद्र परिहार, डा. अभिषेक, डा. राजू खान, गजेंद्र चौहान, राजू परमार, मंडल अध्यक्ष चौधरी, अजब सिंह, उदयवीर सिंह चौहान, मुकेश गुप्ता, रिकू चौधरी, धर्मेंद्र शर्मा, भुवनेश शर्मा, सुनील चौहान, गौरू चौधरी, प्रधान राजकुमार जूरैल, सतीश उपाध्याय, करन दिवाकर, योगेश, ओम चौधरी मौजूद रहे। गेहूं खरीद केंद्र पर इस साल ज्यादा हुई खरीद

जागरण टीम, आगरा। पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं खरीद केंद्र पर अधिक खरीद हुई। जिसका मुख्य कारण इस वर्ष मंडियों मे गेहूं का भाव सस्ता और सरकार का समर्थन मूल्य अधिक रहा।

गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार शाम तक फतेहाबाद खरीद केंद्र पर 177 किसानों द्वारा 5900.50 क्विंटल गेहूं की बिक्री हुई। इसका आठ जून तक 140 किसानों को भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा चुका है। फतेहाबाद के 141 किसानों, बाह के 20 व सदर तहसील के 15 किसानों द्वारा अपने गेहूं की बिक्री की। क्रय केंद्रों पर किसानों की लंबी कतार को देखते हुए शासन ने गेहूं की खरीद की तारीख 22 जून तक बढ़ा दिया। भागवत कथा के दौरान की जलसेवा

जागरण टीम, आगरा। शमसाबाद के गढ़ी श्रीपत उजरई में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कथावाचक नंदकिशोर पचौरी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। समिति की ओर से पंडाल में आए श्रद्धालुओं को जल सेवा मुहैया कराई गई। डीके उपाध्याय, सत्यवान सिंह रघुवंशी, कुलदीप सिंह जादौन, पवन कुमार , संतोष सिंह कुशवाह, अजय पाल सिंह, सचिव भगत सिंह, बबलू, यशपाल सिंह तोमर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी