घटिया सामग्री की वजह से रुका जल संरक्षण योजना का काम

बंदरों ने तोड़ दिए पानी की निकासी को लगाए गए प्लास्टिक के पाइप विद्यालय में भरा पानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:10 AM (IST)
घटिया सामग्री की वजह से रुका जल संरक्षण योजना का काम
घटिया सामग्री की वजह से रुका जल संरक्षण योजना का काम

जागरण टीम, आगरा। घटिया सामग्री का प्रयोग करने की वजह से जल संरक्षण योजना बीच में रुकी गई।

बरहन कस्बा के पंचकुइयां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वाटर चार्जिंग सिस्टम 70 हजार रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण 15 दिन पहले शुरू किया था। इसके लिए विद्यालय प्रागण में चार किट तैयार की जा रही हैं। पानी की निकासी के लिए प्लास्टिक के पाइप का प्रयोग किया गया। जिनको बंदरों ने तोड़ दिया। इससे विद्यायल परिसर और आस-पास पानी भर गया। ग्रामीणों का कहना है कि लोहे के पाइप या दीवार को काटकर पाइप लाइन बिछाई जानी चाहिए थी। निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा है। पंचायत सेकेट्री उपेंद्र सिंह का कहना है कि पाइप का गलत प्रयोग हुआ है। जल्द पाइप बदले जाएंगे। शिक्षक ने मंदिर में डाला ताला, ग्रामीणों में रोष

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव बाकंदा खास में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक ने ताला लगा दिया। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गुरुवार को हिदूवादी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया।

गांव में परिषदीय विद्यालय व मंदिर स्थित है। कुछ दिन पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य ने परिसर का ताला लगा दिया। जिसके चलते श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से ही पूजा करके वापस आना पड़ा। जानकारी होने पर हिदू जागरण मंच के भोज कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं ने मंदिर खुलवाने के लिए कहा। सूचना मिलने पर तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि शुक्रवार को एसडीएम के समक्ष मामले का निस्तारण किया जाएगा। नलकूप की विद्युत लाइन को गांव की लाइन जोड़ने की मांग

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के गांव लोधी राजपूत सूखाताल के ग्रामीणों ने बंद पडे़ सरकारी नलकूप की विद्युत लाइन को चालू करा कर गांव की लाइन से जोड़ने की मांग की है। सपा नेता शैलेश राजपूत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कहा कि इससे गांव में विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल जाएगी। शैलेश, डोरीलाल, सुरेश, कैलासी, प्रेमवीर, मनोज, योगेंद्र, लोकेश, देवेंद्र, सियाराम, मुन्नालाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी