Bed Entrance Exam 2020: इन नियमों के साथ होगी कल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

Bed Entrance Exam 2020 हर सेंटर पर सेनिटाइजेशन के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:27 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:27 PM (IST)
Bed Entrance Exam 2020: इन नियमों के साथ होगी कल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
Bed Entrance Exam 2020: इन नियमों के साथ होगी कल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

आगरा, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा नौ अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए हर सेंटर पर सेनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी। हर सेंटर पर सेनिटाइजेशन के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में शुक्रवार को खंदारी स्थित जेपी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि 21 तहसीलदारों को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है। परीक्षा कोविड-19 की सुरक्षा का ध्यान रखते कराई जाए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा करानी है।आंबेडकर विवि के बीएड परीक्षा समन्वयक प्रो. संजीव कुमार ने समस्त केंद्र अधीक्षकों को नियमों के बारे में समुचित रूप से जानकारी दी। कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बैठक के दौरान जेपी सभागार का निरीक्षण किया और शासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए विशेष जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रो. मोहम्मद अरशद, प्रो. मनुप्रताप सिंह, प्रो. यूसी शर्मा, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. दिवाकर खरे, प्रो. यूएन शुक्ला सहित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के प्रतिनिधि व आब्जर्वर उपस्थित रहे।

अपनाए जाएंगे यह सुरक्षा उपाय 

- सेंटर पर आने वाले हर शिक्षक, कर्मचारी, पर्यवेक्षक आदि के मास्क चैक किए जाएंगे। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी।

- परीक्षा से पहले और परीक्षा के बीच में भी सेंटरों का सेनिटाइजेशन होगा।

- थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सेंटर पर हाथ धोने की व्यवस्था और सेनिटाइजर भी रखे जाएंगे।

- अभ्यर्थियों के उंगलियों के चिन्ह लेने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अलग डिस्पोजेबल स्ट्रिप की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप न छूनी पड़े।

- थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान मानक से ऊपर आता है, तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा।

परीक्षार्थी रखें इन बातों का ध्यान

- सेंटर पर आधा घंटा पहले पहुंच जाएं।

- मास्क और सेनिटाइजर लेकर जाएं।

- अपने साथ एक रंगीन फोटो भी लेकर जाएं, जो सेंटर पर ही जमा होगी।

- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

एक नजर

प्रदेश में परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी-चार लाख 31 हजार

आगरा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी- 19 हजार

आगरा-अलीगढ़ समेत जिलों के परीक्षार्थी- 37 हजार

आगरा में सेंटर- 42  

chat bot
आपका साथी