Fight Against CoronaVirus: 80 साल की उम्र में अपने हौसले से जीती कोरोना से जंग

Fight Against CoronaVirus 22 दिन पहले उनका आनंद प्रकाश सहित उनके बेटे की बहू स्वाति और नाती राहुल जैन कोरोना की चपेट में आ गए थे। परिवार के तीनों सदस्यों ने घर में रहकर ही कोरोना से जंग जीती।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:58 PM (IST)
Fight Against CoronaVirus: 80 साल की उम्र में अपने हौसले से जीती कोरोना से जंग
कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ होने के बाद आनंद प्रकाश जैन।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है।हौसला, सावधानी और चिकित्सक के परामर्श से घर में रह कर भी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। सेंट जोंस निवासी 80 वर्षीय आनंद प्रकाश जैन के परिवार ने यह करके दिखाया है। लगभग 22 दिन पहले उनका आनंद प्रकाश सहित, उनके बेटे की बहू स्वाति और नाती राहुल जैन कोरोना की चपेट में आ गए थे। जांच रिपोर्ट आते ही तीनों ने घर में ही खुद को आइसोलेट कर लिया। उनके बेटे अमेंद्र प्रकाश जैन की रिपोर्ट निगेटिव थी। आनंद प्रकाश जैन बताते हैं कि चिकित्सक के परामर्श पर दवा लेने के साथ ही सुबह, दोपहर और रात को भाप लेना, गर्म पानी का सेवन, रात में हल्दी वाला दूध लेना शुरू कर दिया था।इसके साथ ही पूरे परिवार ने खान-पान का पूरा ध्यान रखा।स्वजन घर में भी मास्क लगाकर ही रहते थे। कमरे की खिड़कियां खुली रखते थे, जिससे कि खुली हवा मिलती रहे। दिन में एक घंटा उल्टा लेटकर आक्सीजन का स्तर बनाए रखने का प्रयास करते। हाल ही में सभी ने दोबारा अपनी कोरोना जांच कराई, जोकि निगेटिव अाई। आनंद प्रकाश जैन का कहना है कि रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद घर के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया। एक भी पल के लिए किसी के भी मन में नकारात्मक विचार नहीं आने दिए। कोविड प्रोटोकाल का सभी ने पालन किया। हर समय सभी ने मास्क लगाया। शायद यही वजह रही कि पूरा परिवार अब सुरक्षित है। परिवार के तीनों सदस्यों ने घर में रहकर ही कोरोना से जंग जीती। 

chat bot
आपका साथी