Migrated Birds: जोधपुर झाल पर इस बार फिदा हुईं बार हेडेड गूज और नोर्दन शोवलर

प्रवासी व अप्रवासी जलीय पक्षियों की गणना में मिली थीं 47 प्रजाति। डक फैमली की सात चिड़िया मिलीं। इस सीजन की शुरूआत से एक जनवरी तक जोधपुर झाल में सैकड़ों ग्रेटर फ्लेमिंगो थीं लेकिन गणना के वक्त एक भी नहीं देखी गई।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 02:08 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 02:08 PM (IST)
Migrated Birds: जोधपुर झाल पर इस बार फिदा हुईं बार हेडेड गूज और नोर्दन शोवलर
जोधपुर झाल में इस बार पक्षी भरपूर संख्‍या में नजर आए।

आगरा, जागरण संवाददाता। कीठम झील के बाद जोधपुर झाल का हेविटेट बार हेडेड गूज को खूब पसंद आया है। नोर्दन शोवलर भी झाल के जल पर फिदा है, लेकिन नोर्दन पिनटेल को जोधपुर झाल की वादियां पसंद नहीं आई। पक्षियों की गणना के वक्त यह हकीकत सामने आई है।

अंतरराष्ट्रीय संस्था वेटलैंड्स इंटरनेशनल की टीम ने नौ जनवरी को जोधपुर झाल में जल पक्षियों की गणना की थी। जोधपुर झाल में 362 बार हेडेड गूज, नार्दन शोवलर की संख्या 266 मिली थी। कामन टील 70 और 41 ब्लैक टेल्ड गेडविट, 18 काम्ब डक, 16 गेडवाल और दस रेड क्रिस्टिल पोचार्ड झील के पानी मे गोता लगाती नजर आई। इंटरनेशनल यूनियन फार कंजर्वेशन आफ नेचर (आइयूसीएन) के सदस्य व ईकोलाजिस्ट टीके राय ने बताया कि जोधपुर झाल में वेटलैंड्स इंटरनेशनल के साथ बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी द्वारा पहली बार गणना की गई है। पक्षी विशेषज्ञ डा. केपी सिंह ने बताया कि 47 प्रजातियों के 1179 पक्षियों की गिनती हुई। इस बीच विलुप्त सूची में शामिल सात प्रजाति सहित 27 प्रवासी और 20 आवासीय प्रजाति के पक्षी देखे गए हैं।

जोधपुर झाल से चली गई फ्लेमिंगो

इस सीजन की शुरूआत से एक जनवरी तक जोधपुर झाल में सैकड़ों ग्रेटर फ्लेमिंगो थीं, लेकिन गणना के वक्त एक भी नहीं देखी गई।

इन प्रजातियों के मिले पक्षी

जोधपुर झाल में बार हेडेड गूज, ब्लैक टेल्ड गेडविट, नार्दन शोवलर, टैमिनिक स्टिंट, कामन टील, काम्ब डक, रेड क्रिस्टिड पोचार्ड, व्हाइट टेल्ड लेपविंग, पाइड एवोसेट, वेगटेल, काॅमन रेडशेंक, रूफ, कामन स्नाइप, नोर्दन पिनटेल, गेडवाल, स्पोटिड ईगल, मार्श हैरियर, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, कामन पिनटेल, कामन सेंडपाइपर, ग्रीन शेंक, रैड शेंक, बूली नेक्ड स्टार्क, पेंटेड स्टार्क, ब्लैक हेडेड आइबिश, ग्रे हेरोन, पर्पल हेरोन, ब्लैक बिग्ड स्टिल्ट, डार्टर, सारस क्रेन, ब्लैक नेक्ड स्टार्क रहे।

इन्होंने की गणना

डा. अमिता सरकार, डा. पुष्पेंद्र विमल, हिमांशी सागर, सैय्यद शमी अहमद, नेहा शर्मा, नितिश परिहार, मेहरान, आकाश जैन, वीरेन्द्र गुप्ता , नवीन चंद्र, शिवेंद्र, सुनीता शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी