विलय के खिलाफ हुंकार, देशव्‍यापी हड़ताल से त्‍योहारी सीजन में करोड़ों का लेनदेन धड़ाम Agra News

बैंककर्मियों की हड़ताल ने लोगों के छुड़ा दिए पसीने। चेक क्लीयरेंस आरटीजीएस एनईएफटी का काम रहा ठप।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:12 PM (IST)
विलय के खिलाफ हुंकार, देशव्‍यापी हड़ताल से त्‍योहारी सीजन में करोड़ों का लेनदेन धड़ाम Agra News
विलय के खिलाफ हुंकार, देशव्‍यापी हड़ताल से त्‍योहारी सीजन में करोड़ों का लेनदेन धड़ाम Agra News

आगरा, जेएनएन। बैंककर्मियों की एक दिन की हड़ताल ने आगरा मंडल की बैंकिंग व्‍यवस्‍था ठप कर दी। अकेले आगरा की बात करें तो यहां की 300 बैंक शाखाओं में काम प्रभावित रहा। जिसके चलते औसतन 200 करोड़़ रुपए का लेनदेन धड़ाम हो गया। बैंक तो खुले लेकिन कर्मचारियों के कार्य न करने से उपभोक्‍ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। न चेक क्लियर हो पाए न आरटीजीएस और एनईएफटी। इधर, एटीएम भी दबाव के कारण सूख गए। लोग यहां से वहां भटकते दिखे।

10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन व बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया था। इसको लेकर मंगलवार को सभी बैंकों में कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा। फेस्टिव सीजन के दौरान हुई हड़ताल ने लोगों को बड़ी आर्थिक चोट दे डाली। इस समय लोगों को खरीदारी आदि के लिए पैसों की दरकार होती है। चेक क्लीयरेंस, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर जैसे प्रणाली से रोजाना होने वाला 200 करोड़ रुपये से भी अधिक का ट्रांजेक्शन ठप हो गया। नकद निकासी को आए कई ग्राहकों को शाखाओं से बैरंग लौटना पड़ गया। इधर, एटीएम का भी यही हाल रहा। बैक कर्मचारी नेता एमएम रॉय का कहना था कि सरकार बैंकों का विलय कर निजिकरण करना चाहती है। ऐसा हम होने नहीं देंगे। जब तक सरकार अपना फैसला नहीं बदल लेती विरोध के स्‍वर ऐसे ही मुखर रहेंगे।

किया धरना प्रदर्शन

विलय के विरोध में बैंककर्मियों ने संजय प्‍लेस स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर धरना दिया। मथुरा जिले मेंं सौंख रोड स्थित सिंडीकेट बैंक रिजनल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारे लगाए। एटा में बैंक कर्मचारियों ने केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना दिया और छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।

चार दिन को हो जाओ तैयार

केवल एक दिन में लोगों के पसीने छूट गए। इसी माह चार दिन लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं। 26 से लेकर 29 तक बैंक बंद रहेंगी। इसमें पहले दिन चौथा शनिवार, अगले दिन रविवार और दीपावली, सोमवार गोवर्धन पूजा, मंगलवार को भाई दूज के चलते ये हालात बने रहने वाले हैं। ऐसे में स्थिति समझी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी