बाईंपुर नाला हुआ चोक, रोड पर भरा गंदा पानी

मंटोला और काजीपाड़ा नाला की सफाई में बरती जा रही है लापरवाही अभी तक नालों की सफाई का नहीं तैयार हुआ रोस्टर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:47 PM (IST)
बाईंपुर नाला हुआ चोक, रोड पर भरा गंदा पानी
बाईंपुर नाला हुआ चोक, रोड पर भरा गंदा पानी

आगरा, जागरण संवाददाता। नगर निगम प्रशासन के अफसरों की लापरवाही से बाईंपुर के लोगों को परेशान होना पड़ा। बुधवार दोपहर एक बजे नाला चोक हो गया। रोड पर पानी भर गया। शिकायतों के बाद भी नाले की सफाई नहीं की गई। वहीं मंटोला और काजीपाड़ा नाले की सफाई अभी तक नहीं हुई है। यहां तक कि शहर भर के नालों की सफाई का रोस्टर तैयार नहीं हुआ है।

प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से 15 जून तक नालों की सफाई का समय निर्धारित किया है। नगर निगम के सौ वार्ड में 331 नाले हैं। पिछले वित्तीय साल में ठीक तरीके से नालों की सफाई नहीं हुई है। इसके चलते जरा सी बारिश में नाले ओवर फ्लो करने लगे। इसी में बाईंपुर नाला भी शामिल है। इस नाले में सिकंदरा और नेशनल हाईवे-19 के नाले का पानी आता है। बुधवार को नाला चोक हो गया। क्षेत्रीय निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि नाला चोक होने की शिकायत नगर निगम के अफसरों से की गई लेकिन शाम तक नाला सफाई नहीं की गई। इससे रोड पर गंदा पानी भरा रहा। पंकज बघेल ने बताया कि निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते हजारों लोगों को परेशान होना पड़ा है। वहीं कुछ यही हाल मंटोला और काजीपाड़ा नाला का है। दोनों नाले आए दिन चोक हो जाते हैं। इससे रोड पर गंदा पानी भर जाता है। काजीपाड़ा निवासी सुंदर सिंह ने बताया कि नाला सफाई की मांग को लेकर दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। - नाला सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जल्द रोस्टर तैयार होगा।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त

chat bot
आपका साथी