मंदिर निर्माण पर बजरंगियों ने भाजपा के विरुद्ध खोला मोर्चा

अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर अपनी विचारधारा की पार्टी का दबे सुरों में विरोध कर रहा बजरंग दल अब खुलकर सामने आ गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 10:47 PM (IST)
मंदिर निर्माण पर बजरंगियों ने भाजपा के विरुद्ध खोला मोर्चा
मंदिर निर्माण पर बजरंगियों ने भाजपा के विरुद्ध खोला मोर्चा
आगरा (जेएनएन)। अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर अपनी विचारधारा की पार्टी का दबे सुरों में विरोध कर रहा बजरंग दल अब खुलकर सामने आ गया है। बजरंगियों ने बुधवार को सेंट जोंस चौराहे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया। बजरंग दल महानगर सह गोरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने सेंट जोंस चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर रख उनकी बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। पाराशर का कहना था कि देश में अनुकूल वातावरण है। देश के प्रथम नागरिक से लेकर नीचे तक सभी समान विचारधारा के हैं। इसके बाद भी अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, तो कब होगा। भाजपा हमेशा कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे। सरकार को चाहिए कि अध्यादेश लाकर मंदिर का निर्माण कराए। आश्वासन दे चुकी भाजपा और सहयोगी संगठन 2019 में वोट मांगने कैसे जाएंगे। उन्होंने बताया कि वे गुरुवार से अभियान चलाकर एक लाख लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे। इसके बाद इसे मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा और उनसे मंदिर निर्माण कराने की मांग की जाएगी। ---- संगठन द्वारा इस तरह का कोई भी कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया। यह पदाधिकारी का व्यक्तिगत कार्यक्रम हो सकता है। भाजपा को चुनाव से पहले किए गए वायदे याद करने चाहिए। जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में आने के बाद मंदिर को भूल गए, वैसा ही अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने दोहराया, तो परिणाम विपरीत आ सकते हैं। सुनील पाराशर, प्रांत उपाध्यक्ष विहिप
chat bot
आपका साथी