आटो और रिक्शा चालकों की कोरोना जांच

आगरा कैंट भगवान टाकीज सहित सात जगहों पर लिए गए सैंपल 15 नवंबर तक चलेगा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:15 AM (IST)
आटो और रिक्शा चालकों की कोरोना जांच
आटो और रिक्शा चालकों की कोरोना जांच

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गुरुवार को आटो और रिक्शा चालकों की कोरोना की जांच की गई। आगरा कैंट, भगवान टाकीज सहित सात जगहों पर शिविर लगाए गए। आटो चालकों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया।

सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि गुरुवार को एक साथ सात स्थानों पर कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाए गए। आटो और रिक्शा चालकों के सैंपल लिए गए। प्रभारी डा. जनार्दन बाबू ने बताया कि आगरा कैंट, भगवान टाकीज, आइएसबीटी, बिजली घर, आगरा कैंट, रामबाग, वाटर व‌र्क्स, सिकंदरा के आटो स्टैंड पर शिविर लगाए गए। यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। उनको बताया जाएगा कि अभी संक्रमण नहीं खत्म हुआ है। बचाव के लिए मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। आटो में उन्हीं सवारियों को बैठाएं जो मास्क पहने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी