हार से बौखलाए प्रत्याशी ने प्रधान के घर पर बोला हमला

घर पर फेंके ईट-पत्थर प्रधान व स्वजन को आई चोटें सीमेंट की चादर टूट गई पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST)
हार से बौखलाए प्रत्याशी ने प्रधान के घर पर बोला हमला
हार से बौखलाए प्रत्याशी ने प्रधान के घर पर बोला हमला

जागरण टीम, आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने विजयी प्रधान के घर पर हमला बोल दिया। उनके घर पर ईट-पत्थर फेंके गए। इससे सीमेंट की चादर टूट गई और बरामदा ईट-पत्थरों से पट गया। फतेहाबाद पुलिस का कहना है कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फतेहाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत नगरिया के उप ग्राम हीरापुरा और नगरिया ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान पुष्पा देवी पर हारे हुए एक प्रत्याशी के परिवार ने ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया। इस हमले में प्रधान व उनके स्वजन भी चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर भाग निकले। तीन दुकानदारों के विरुद्ध महामारी एक्ट में मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। कोरोना काल में दुकानों के खुलने के निश्चित समय के बावजूद दुकानदार बाज नहीं आ रहे। सोमवार रात को बाह, जरार और भाऊपुरा में तीन दुकानें खुली हुई थीं। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने तीनों दुकानदारों के विरुद्ध महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बाह में मनीष शर्मा की जूते-चप्पल की, जरार में शिवप्रताप की बर्तन की और भाऊपुरा में सागर का हेयर सैलून तय समय के बाद भी खुले हुए थे। दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि दुकानदार अपने प्रतिष्ठान तय समय के मुताबिक ही खोलें। दुकानों के शटर गिराकर सामग्री की बिक्री की तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ससुराल में बेड पर पड़ा मिला महिला का शव

जागरण टीम, आगरा। ससुराल में महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। मृतका के पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है। फिलहाल ससुरालीजन मौके से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जिला फतेहपुर के आचगांव थाना स्थित गांव राजपुर मोहाली निवासी सुभाष की बेटी सीमा (24) का विवाह निबोहरा के एक गांव निवासी युवक के साथ एक वर्ष पूर्व हुआ था। सुभाष का आरोप है कि सोमवार रात ससुरालीजनों ने उन्हें सूचना दी कि सीमा की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह वे पहुंचे तो ससुरालीजन फरार थे। घर में बेड पर सीमा का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर सीओ ब्रजमोहन गिरी, इंस्पेक्टर निबोहरा सूरज प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता ने पति पर बेटी का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी