ATS की टीम ने छुट्टी पर आए फौजी का घर से उठाया, गोपनीय जगह पर चल रही पूछताछ

गांव वालों ने एटीएस को जानकारी दी थी कि फौजी युवक व्हाट्सएव पर किसी के साथ गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 02:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 02:07 PM (IST)
ATS की टीम ने छुट्टी पर आए फौजी का घर से उठाया, गोपनीय जगह पर चल रही पूछताछ
ATS की टीम ने छुट्टी पर आए फौजी का घर से उठाया, गोपनीय जगह पर चल रही पूछताछ

आगरा, जागरण संवाददाता। छुट्टी पर आए एक फौजी को रविवार सुबह एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने उठा लिया। गोपनीय स्थान पर ले जाकर एटीएस और मिलिट्री इंटेलीजेंस उससे पूछताछ कर रही है। फौजी पर हनी ट्रैप में फंसकर गोपनीय सूचनाएं लीक करने का शक है। मगर, अभी एटीएस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।फतेहाबाद के जगराज पुर निवासी युवक वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। पहले वह हैदराबाद में रहा। यहां से उसको पंजाब के फिरोजपुर भेज दिया गया। यहां पाकिस्तान का बार्डर लगता है। दस दिन पहले फौजी छुट्टी पर गांव आया था। तब से वह परिवार के साथ गांव में रह रहा था। रविवार सुबह एटीएस की टीम गांव में पहुंची। फौजी को गांव से उठा लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है? कि फिरोजपुर में तैनाती के दौरान वह हनीट्रैप में फंस गया था। इसी में फंसकर मोबाइल से गोपनीय सूचनाएं लीक करने की आशेका है। खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी हो गई। इसके बाद रविवार को एटीएस ने गांव से फौजी को उठा लिया। उससे एटीएस और मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल को चेक किया जा रहा है। वाट्सएप की चैट हिस्ट्री से लेकर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। फौजी को क्यों उठाया गया है? इस संबंध में अभी एटीएस कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पूछताछ पूरी होने के बाद सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी