UP Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 18 जनवरी को ताजनगरी में आएंगे 15.57 लाख नामांकन पत्र

आगरा में ग्राम क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 15.57 लाख नामांकन पत्र आएंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी प्रधान के लिए हरे रंग क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीले और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:42 PM (IST)
UP Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 18 जनवरी को ताजनगरी में आएंगे 15.57 लाख नामांकन पत्र
आगरा में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मतपत्र आने के बाद अब नामांकन पत्र मंगाए जा रहे हैं। इसके लिए 18 जनवरी को पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव कार्यालय की टीम लखनऊ रवाना होगी। आगरा में ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 15.57 लाख नामांकन पत्र आएंगे।

पिछले दिनों एक टीम नामांकन पत्र लेने के लिए लखनऊ के लिए आगरा से रवाना तो हुई लेकिन बीच में सड़क हादसा हो गया। इसमें चार कर्मचारी घायल हुए थे व एक की मृत्यु हो गई थी। इसके चलते नामांकन पत्र नहीं आ पाए। इसके बाद से स्थानीय अधिकारी लगातार शासन स्तर पर संपर्क कर रहे थे। तब कहीं जाकर उन्हें नामांकन पत्र मंगाने के लिए 18 जनवरी की तारीख मिली है। वहीं, जिले में 85,27,400 मतपत्रों के सापेक्ष आगरा में 21,37,000 मतपत्र ग्राम पंचायत सदस्य, 17,68,200 मतपत्र ग्राम प्रधान, 21,35,200 मतपत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य और 21,27,000 मतपत्र जिला पंचायत सदस्य के आ चुके हैं। सभी अलग-अलग रंग के हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, प्रधान के लिए हरे रंग, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीले और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा। लगभग मतपत्र आ चुके हैं। इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इधर, दावेदारों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अभी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। गली-गली होर्डिंग-बैनर लगाए जा रहे हैं। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अभी तिथियों की घोषणा नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी