भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने आगरा में एटा को बनाया नया सब-सर्किल, अब स्‍मारकों की समुचित होगी देखरेख

एएसआइ के आगरा सर्किल में छह सब-सर्किल ताजमहल आगरा किला फतेहपुर सीकरी सिकंदरा एत्माद्दौला व मथुरा शामिल हैं। पांच जिले और 20 स्मारक नए सब-सर्किल में किए गए शामिल। नए सब सर्किल में आने वाले स्‍मारकों की देखरेख के लिए अब आगरा से नहीं जाना पड़ेगा स्‍टाफ को।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:37 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:37 AM (IST)
भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने आगरा में एटा को बनाया नया सब-सर्किल, अब स्‍मारकों की समुचित होगी देखरेख
एएसआइ ने आगरा सर्किल में एटा को नया सब सर्किल बनाया है। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के आगरा सर्किल में एटा को नया सब-सर्किल बनाया गया है। एटा सब-सर्किल में पांच जिलों एटा, मैनपुरी, फीरोजाबाद, कासगंज और इटावा के 20 स्मारक शामिल किए गए हैं। इससे आगरा सर्किल में सब-सर्किल की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

एएसआइ के आगरा सर्किल में छह सब-सर्किल ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्माद्दौला व मथुरा शामिल हैं। एटा को सब-सर्किल बनाए जाने से यह संख्या बढ़कर अब सात हो गई है। नए सब-सर्किल का संरक्षण सहायक अंकित नामदेव को बनाया गया है। वो सिकंदरा सब-सर्किल में संरक्षण सहायक के पद पर तैनात थे। एटा सब-सर्किल में अतरंजीखेड़ा, अलीगंज का बिल्सड़, फीरोजाबाद का रापड़ी स्थित स्मारक समूह, सोरों का सीताराम मंदिर, इटावा की शाही मस्जिद, कासगंज स्थित कर्नल गार्डनर की छावनी आदि प्रमुख स्मारक व पुरास्थल शामिल किए गए हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि एटा को नया सब-सर्किल बनाया गया है। इसमें पांच जिले और 20 स्मारक शामिल किए गए हैं।

ये स्‍मारक आएंगे नए सब सर्किल में

एटा के संरक्षित स्मारक

-अतरंजीखेड़ा

-खेड़ा बसुंदरा

-बिल्सड़ में बिल्सड़ पचैया और बिल्सड़ पुरवा

-बिल्सड़ में गुप्त काल से सम्बंधित टीला

-कर्नल गार्डनर व उसकी पत्नी का मकबरा

-मलावन में प्राचीन मंदिर के अवशेष

-नूह खास और खेड़ा नूह

-सकीट का किला

-सकीट का पुराना किला

-सराय अघट में एक्सटेंसिव खेड़ा

-सीताराम मन्दिर सोरों

इटावा के संरक्षित स्मारक

-असाई खेड़ा में पुराने किले के अवशेष

-चक्र नागा में पुराना किला

-इकदिल में गेटवे

-जामी मस्जिद इटावा

फिरोजाबाद के संरक्षित स्मारक

-फरीदुद्दीन का मकबरा रापड़ी शिकोहाबाद

-नसीरुद्दीन का मकबरा रापड़ी शिकोहाबाद

-निजामुद्दीन का मकबरा रापड़ी शिकोहाबाद

-ईदगाह, रापड़ी शिकोहाबाद

मैनपुरी के संरक्षित स्मारक

-क्लोज्ड सेमेट्री

chat bot
आपका साथी