NEET 2021: 12 सितंबर को होगी नीट, आज से करें आनलाइन आवेदन

NEET 2021 एनटीए ने शुरू की आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया। विद्यार्थियों को 200 में करने होंगे 180 प्रश्न। एनटीए सिटी कोआर्डिनेटर ने बताया कि बुधवार 14 जुलाई से नीट के लिए आनलाइन आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 12:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 12:37 PM (IST)
NEET 2021: 12 सितंबर को होगी नीट, आज से करें आनलाइन आवेदन
एनटीए ने शुरू की आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।

आगरा, जागरण संवाददाता। 12 सितंबर को प्रस्तावित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संयुक्त पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी एनटीए की वेबसाइट एनटीएनीट डाट एनआइसी डाट इन पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए सिटी कोआर्डिनेटर ने बताया कि बुधवार 14 जुलाई से नीट के लिए आनलाइन आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है। अपना पंजीकरण कराते समय विद्यार्थियों को जरूरी प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन भरते समय बेहद सावधानी बरतनी होगी, वर्ना फार्म निरस्त भी हो सकता है। आवेदन के समय विद्यार्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर की डिजिटल कापी, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, 10वीं उत्तीर्ण की मार्क्सशीट व प्रमाण पत्र, 12वीं की मार्क्सशीट व प्रमाणपत्र, आधार कार्ड या आइडी की साफ्टकापी लगानी होगी।

बदल गया है पैटर्न

जानकार जय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष एनटीए ने नीट का परीक्षा पैटर्न बदल दिया है। अब विद्यार्थियों को 200 प्रश्नों में 180 प्रश्न करने होंगे। फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बाटनी और जूलाजी, प्रत्येक विषय के खंड ए से 35 और खंड बी से 15 प्रश्न आएंगे, जो बहु-विकल्पिय होंगे। प्रश्नपत्र 720 अंकों का होगा। इसमें 35 प्रश्न 140 और 15 प्रश्न 40 अंकों के होंगे। खंड बी के 15 में से विद्यार्थियों को कोई भी 10 प्रश्न करने होंगे।

14 तक करें आवेदन

एनटीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन मई के लिए आवेदन करने के साथ संशोधन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई से बढ़ाकर 14 जुलाई कर दी है। अब विद्यार्थी बुधवार तक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदन 14 जुलाई को रात बजे बजे तक जबकि फीस भुगतान रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा। 

chat bot
आपका साथी