अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी चीनी, यूनिट से मिलेगा निश्शुल्क राशन

अप्रैल से जून तक की चीनी का होगा वितरण अभी नहीं हुआ आवंटन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:35 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:35 AM (IST)
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी चीनी, यूनिट से मिलेगा निश्शुल्क राशन
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी चीनी, यूनिट से मिलेगा निश्शुल्क राशन

आगरा, जागरण संवाददाता। बढ़ते संक्रमण काल में खाद्य सामग्री की मुश्किल न आए इसके लिए शासन स्तर से व्यवस्था की जा रही है। अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने की चीनी एक मुश्त रियायती दर पर मिलेगी। इसके साथ ही निश्शुल्क राशन वितरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को एक मुश्त राशन न मिलकर पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की तरह यूनिट अनुसार मिलेगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मई और जून में दो बार राशन वितरण किया जाएगा। इसमें माह की शुरुआत में नियमित राशन वितरण राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व की तरह से होगा। वहीं, दूसरी बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निश्शुल्क राशन वितरण कराया जाएगा। नियमित राशन वितरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा। वहीं, निश्शुल्क राशन वितरण में भी गेहूं, चावल ही वितरित होगा, लेकिन इसमें वितरण एक मुश्त नहीं किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को भी प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल वितरित किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड तीन किलोग्राम चीनी अप्रैल, मई, जून की वितरित होगी, जिसकी दर 18 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। अभी इसका आवंटन नहीं मिला है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण के दौरान विक्रेताओं को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुंह को साफी या मास्क से ढककर नहीं आने वाले कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जाएगा। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने की अनिवार्यता रहेगी। उन्होंने सभी अपील की है कि राशन लेने आने वाले कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

chat bot
आपका साथी