एंटी करप्‍शन टीम की कार्रवाई, सेल टैक्‍स के दो कर्मचारी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार Agra News

मथुरा के स्‍क्रैप डीलर से मांगेे थे दस हजार रुपए। डीलर ने की थी भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन में शिकायत

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:06 PM (IST)
एंटी करप्‍शन टीम की कार्रवाई, सेल टैक्‍स के दो कर्मचारी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार Agra News
एंटी करप्‍शन टीम की कार्रवाई, सेल टैक्‍स के दो कर्मचारी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार Agra News

आगरा, जेएनएन। मथुरा में एंटी करप्‍शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेल टैक्‍स के दो कर्मचारियों को रिश्‍वत लेतेे हुए गिरफ्तार किया है। कर्मचारी स्‍क्रैप डीलर से दस हजार रुपए मांग रहे थे। इसकी शिकायत डीलर नेे भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन में कर दी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संगठन की टीम ने सोमवार दोपहर कार्रवाई की। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ हाइवे थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मामले के अनुसार स्‍क्रैप डीलर अनिल पुत्र भगवान सहाय अधिकतर बिना बिल के ही अपना व्‍यापार करते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए सेल टैक्‍स विभाग में चपरासी राकेश और ड्राइवर जगदीश दस हजार रुपए मांग रहे थे। कर्मचारियों की धमकियों से परेशान होकर डीलर ने लिखित मेंं भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन में शिकायत कर दी। डीलर ने आरोप लगाया कि दोनों कर्मचारी पहले भी धमका कर उनसे लाखों रुपए ले चुके हैं। अब भी दस हजार रुपए प्रतिमाह मांग रहे थे। शिकायत को संज्ञान में लेकर पाउडर लगे नोट डीलर को दिए गए, ताकि दोनों कर्मचारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जा सके। नोटोंं के नंबर भी नोट कर लिये गए। प्‍लाननिंग के तहत डीलर ने दोनों कर्मचारियों को बुलाया और जैसे ही रुपए उन्‍हें थमाए पहले से मौजूद टीम के सदस्‍यों ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एंटी करप्‍शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी