आगरा में एंबुलेंस सेवा 108, 102 ठप, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में प्रदर्शन

एएलएस के चालक और मेडिकल टेक्नीशियन को निकाले जाने से आक्रोश। गर्भवती और घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में समस्या। जिले में 108 एंबुलेंस सेवा 35 102 एंबुलेंस सेवा 44 और एएलएस दो हैं। अब एएलएस का संचालन जिगित्सा हेल्थ केयर को सौंप दिया गया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 01:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 01:26 PM (IST)
आगरा में एंबुलेंस सेवा 108, 102 ठप, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में प्रदर्शन
लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में प्रदर्शन करते 108, 102 एंबुलेंस सेवा के चालक और मेडिकल टेक्नीशियन

आगरा, जागरण संवाददाता। गर्भवती और घायलों को अस्पताल तक पहुंच रही निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा 108, 102 ठप हो गई है। नई कंपनी द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एएलएस के ड्राइवर और मेडिकल टेक्नीशियन को नई कंपनी द्वारा निकालने जाने के विरोध में एंबुलेंस चालक और मेडिकल टेक्नीशियन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 108 और 102 एंंबुलेंस लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में खडी कर दी हैं।

जीवीकेएएमआरआइ द्वारा एएलएस, 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जा रहा था। जिले में 108 एंबुलेंस सेवा 35, 102 एंबुलेंस सेवा 44 और एएलएस दो हैं। मगर, अब एएलएस का संचालन जिगित्सा हेल्थ केयर को सौंप दिया गया है। नई कंपनी द्वारा एएलएस के चालक और मेडिकल टेक्नीशियन को प्रशिक्षित न होने पर निकाला जा रहा है, इसके विरोध में प्रदेश भर में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा ठप कर दी गई है। 108 और 102 एंबुलेंस चालक और मेडिकल टेक्नीशियन ने लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में खडी कर दी, इसके साथ ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जीवनदायनी 108, 102 एंबुलेंस सेवा कर्मचारी संघ, आगरा के जिलाध्यक्ष अ​रविंद सिंह ने बताया कि एएलएस के ड्राइवर और मेडिकल टेक्नीशियन को निकाले जाने के विरोध में एंबुलेंस का संचालन बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा है।

उधर, 102 एंबुलेंस से गर्भवती और 108 से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीज परेशान हो रहे हैं। 108 और 102 एंबुलेंस के लिए फोन करने पर एंबुलेंस नहीं मिल रही हैं।

chat bot
आपका साथी