Ambedkar University Agra: आंबेडकर विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं की तिथि घोषित, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Ambedkar University Agra बीएससी बीपीई और एमबीबीएस की होंगी परीक्षाएं। आगरा कालेज के अलावा माता बसंती देवी स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी डा. एमपीएस कालेज उत्तम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी मैनेजमेंट व सीबीएस कालेज के छात्र परीक्षा देंगे। बीपीई द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं सात से 14 सितंबर तक होंगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 01:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 01:07 PM (IST)
Ambedkar University Agra: आंबेडकर विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं की तिथि घोषित, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
बीएससी, बीपीई और एमबीबीएस की होंगी परीक्षाएं।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएससी बायोटेक्नालोजी द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा सात से 16 सितंबर तक होगी। नोडल सेंटर आगरा कालेज को बनाया गया है। यहां आगरा कालेज के अलावा माता बसंती देवी स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी, डा. एमपीएस कालेज, उत्तम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी मैनेजमेंट व सीबीएस कालेज के छात्र परीक्षा देंगे। अलीगढ़ के डीएस कालेज में आइआइएमटी कालेज और गगन कालेज आफ मैनेजमेंट के छात्रों का सेंटर हैं।

बीपीई द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं सात से 14 सितंबर तक होंगी। मथुरा के बीएसए कालेज को नोडल सेंटर बनाया गया है, यहां ऊषा एजुकेशन इंस्टीट्यूट और बाबा सहाब कालेज की परीक्षाएं होंगी। छलेसर कैंपस के डिपार्टमेंट आफ फिजिकल एजुकेशन में चौ.रघुनाश सिंह महाविद्यालय, मनोरमा इंस्टीट्यूट, कृष्णा एकेडमी, श्रीचंद्रभान सिंह महाविद्यालय, महाराज प्रताप कालेज आफ एजुकेशन, बाजीराव डिग्री कालेज, कृष्णा कालेज आफ साइंस रूरल टेक्नोलाजी, श्रीमती मार्गश्री कन्या महाविद्यालय का सेंटर है। एटा के जेएलएन कालेज में एसके कालेज का सेंटर है। कासगंज के केए कालेज में श्री कृष्णा कालेज व एमआरडी कालेज का सेंटर है।

एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2018 व एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट प्रथम सत्र 2017 के छात्रों की मुख्य एवं पूरक परीक्षाएं छह सितंबर से शुरू होंगी। सेठ पदमचंद जैन संस्थान में एसएन मेडिकल कालेज के एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2018, आइटीएचएम में फाइनल प्रोफेशनल पार्ट प्रथम सत्र 2017 की परीक्षा होगी। आइईटी संस्थान में एफएच मेडिकल कालेज, केडी मेडिकल कालेज, कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज व रामा मेडिकल कालेज की परीक्षा होगी।

बीएड के परीक्षा आवेदन पत्र भरें 14 तक

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कालेज में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेशित संस्थागत व भूतपूर्व छात्रों की वार्षिक परीक्षा के आवेदन पत्र 14 सितंबर तक भरे जाएंगे। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्वयं अथवा कालेज के लाग इन आइडी से भरे जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी