बीएड संयु्क्त प्रवेश परीक्षा के कारण बदली आंबेडकर विवि में मुख्य परीक्षा की तिथियां

पांच अगस्‍त वाली अब 16 को और छह अगस्‍त वाली परीक्षा अब 17 अगस्त को होगी। आगरा के 52 केंद्रों पर 22 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल। आंबेडकर विवि आगरा के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अनुसार सिर्फ तिथियां बदली गई हैं पालियों और विषय वहीं रहेंगे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:14 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:14 AM (IST)
बीएड संयु्क्त प्रवेश परीक्षा के कारण बदली आंबेडकर विवि में मुख्य परीक्षा की तिथियां
आंबेडकर विवि में पांच और छह अगस्‍त को होने वाली परीक्षाओं की तिथि बदली गई है।

आगरा, जागरण संवाददाता। छह अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कारण डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा की तिथियों में फिर से बदलाव किया गया है। पांच और छह अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 16 व 17 अगस्त को होंगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले 30 जुलाई को हो रही थी, इस कारण डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपनी मुख्य परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया था। 29 और 30 जुलाई की परीक्षाओं को 13 व 14 जुलाई में शिफ्ट कर दिया गया था। अब एक बार और बदलाव किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अनुसार सिर्फ तिथियां बदली गई हैं, पालियों और विषय वहीं रहेंगे। पांच अगस्त वाली परीक्षा 16 को और छह अगस्त वाली परीक्षा 17 अगस्त को होगी।

आगरा से 22 हजार परीक्षार्थी 52 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। अलीगढ़ के 23 केंद्रों पर 9500, एटा के नौ केंद्रों पर 3000, फिरोजाबाद के 14 केंद्रों पर 6100, हाथरस के छह केंद्रों पर 2200, कासगंज के सात केंद्रों पर 2050, मैनपुरी के 14 केंद्रों पर 5000, मथुरा के 13 केंद्रों पर 5800 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी