Ambedkar University Agra: आंबेडकर विवि ने कालेजों के भौतिक सत्यापन के लिए बनाई समितियां

Ambedkar University Agra कालेजों ने की थी 33 फीसद सीट वृद्धि की मांग। 29 नवंबर तक कुलपति को सौंपनी है रिपोर्ट। समिति की आख्या के आधार पर आगरा एटा मैनपुरी फीरोजाबाद के कालेजों में सीट वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 04:27 PM (IST)
Ambedkar University Agra: आंबेडकर विवि ने कालेजों के भौतिक सत्यापन के लिए बनाई समितियां
विवि से कालेजों ने की थी 33 फीसद सीट वृद्धि की मांग।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिन कालेजों ने 33 फीसद सीट वृद्धि की मांग की थी, उनके भौतिक सत्यापन के लिए कुलपति के निर्देशों पर समितियां बना दी गई हैं। यह समितियां 29 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। समिति की आख्या के आधार पर सीट वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा।

फिरोजाबाज के एसआरके कालेज, आगरा कालेज, पं. श्री जगन्नाथ प्रसाद महाविद्यालय, श्रीमती शांति देवी डिग्री कालेज, डा. एमपीएस कालेज आफ बिजनेस स्टडीज व बीवीआरआइ का भौतिक सत्यापन प्रो. लवकुश मिश्रा व सहायक कुलसचिव(प्रशासन)करेंगे। एटा के जनता कालेज व पीआर राजपूत डिग्री कालेज के साथ हाथरस के पीसी बागला कालेज का प्रो. संजीव शर्मा व सहायक कुलसचिव (परीक्षा विभाग) भौतिक सत्यापन करेंगे। मैनपुरी के नेशनल पीजी कालेज, श्रीमती सूरजमुखी महाविद्यालय, चौ.देवी सिंह महाविद्यालय, जीएसएम कालेज आफ एडवांस एजुकेशन, चौ. सूरज सिंह महाविद्यालय, आरएस महाविद्यालय का डा. भूपेंद्र चिकारा व सहायक कुलसचिव(संबद्धन) और बीएसए कालेज मथुरा का भौतिक सत्यापन प्रो. प्रदीप श्रीधर व सहायक कुलसचिव(विधि विभाग) करेंगे।अलीगढ़ के धर्म समाज कालेज,टीकाराम कन्या महाविद्यालय,लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय,श्री खुशीराम महाविद्यालय का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट डा. ओमवीर सिंह व सहायक कुलसचिव(लेखा विभाग) तैयार करेंगे। 

chat bot
आपका साथी